Shivrinarayan: सड़क पर गिरा सोने-चांदी से भरा बैग, पुलिस ने ढूंढकर वापिस लौटाया

Shivrinarayanशिवरीनारायण (Shivrinarayan) में डेढ़ लाख रुपए के समान के साथ गुम हुये बैग को ढूंढकर पुलिस ने महिला को किया वापस। जांजगीर चांपा जिला के शिवरीनारायण में इन दिनों 15 दिवसीय मेले का आयोजन चल रहा है। मेले में कानून व्यवस्था, उठाई गिरी, चैन स्नेचिंग, चोरी एवं अन्य घटनाए की रोक थाम के लिए पुलिस ने शबरी पुल , केरा चौक, नटराज चौक, बाम्बे मार्केट, बाबा घाट, राम घाट एवं देवरी मोड़ में सीसीटीवी कैमरे लगाकर सम्पूर्ण मेले की निगरानी कर रही है। 5 फरवरी को सलखन गांव निवासी योगिता साहू अपनी मायका ग्राम सेल जा रही थी इसी दौरान बाम्बे मार्केट में कान्हा स्वीटस के सामने उसके नीले रंग का बैग गिर गया जिसमें दो तोले का सोने का हार, एक चांदी के गहने और मोबाइल रहा।

जिसकी शिकायत योगिता ने शिवरीनारायण थाना में दर्ज कराई पुलिस ने तत्काल नगर में लगे सभी सीसीटीवी कैमरे का अवलोकन किया जिसमे बाम्बे मार्केट में कान्हा स्वीट्स के सामने एक नीले रंग का बैग गिरा हुआ दिखाई दिया जिसे एक काले रंग का जैकेट पहना हुआ व्यक्ति उठाकर ले जाते दिखा। पता तलाश दौरान उस व्यक्ति की पहचान संतोष कर्ष निवासी मुड़पार के रूप में हुई। पुलिस ने मुड़पार गांव जाकर संतोष के घर से पूरे डेढ़ लाख के सामान के साथ प्रार्थी महिला को वापस कर दिया। पुलिस की तत्काल कार्यवाही से जहां महिला खुश होकर पुलिस और संतोष कर्ष को धन्यवाद बोली वही नगरवासियों ने भी शिवरीनारायण पुलिस की तारीख की।

यह भी पढ़ें: Bhupesh Baghel: मुख्यमंत्री ने मनाई शादी की 25वीं सालगिरह, लोगों ने दी ढेर सारी बधाईयां

Related Articles

Back to top button