जांजगीर चाम्पा: स्कूल के पास शराब भट्टी बच्चे हो रहे हैं परेशान ,देखे रिपोर्ट
और तो और उस सड़क की हालत इतनी खराब है की गड्ढे पर सड़क है या फिर सड़क पर गड्ढे कुछ समझ नहीं आता और इसी जर्जर सड़कों के सुनसान रास्ते से ही गुजर कर विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों का आवागमन होता है, जिससे विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र काफी डरे हुए रहते हैं, जहाँ उन मासूम छात्रों के साथ किसी भी प्रकार की अनहोनी घटना होने का भय बना रहता है। जी हाँ, हाल में सिविल लाइन थाना क्षेत्र के नगर पंचायत खरौधी में 13 वर्षीय मासूम बच्ची बेबी सारथी के साथ दुष्कर्म करने की कोशिश करने के साथ गला दबाकर हत्या कर दी जिसके आरोपियों को तो सूर्यनारायण पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है |
परंतु जीस प्रकार से शासकीय हाइस्कूल लोहरसी के छात्र देशी शराब, अंग्रेजी, शराब भट्टी के सामने संचालित चखना सेंटर के सामने शराबियों के जमावड़े वाले सुनसान रास्ते से गुजर कर जाते हैं तो यहाँ पर भी इस प्रकार से दुर्घटना होने का खतरा बना रहता है। विद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों ने प्रशासन से देसी विदेशी शराब भट्टी और चखना सेंटर को वहाँ से दूर हटाने की मांग की है।
यहाँ भी पढ़े: जांजगीर चांपा: ट्रक के पहिया में दबकर बाइक सवार महिला की मौत देखे रिपोर्ट