Shraddha Murder Case: दिल दहला देने वाले श्रद्धा मर्डर केस के आरोपी ने किया गुनाह कबूल ! पुलिस आरोपी की दोस्तों की कर रही तालाश

hindi newsदिल दहला देने वाले श्रद्धा मर्डर केस में आरोपी आफताब ने पुलिस के सामने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। उसने अपने कन्फेशन में कहा YES I KILLED HER? सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस से पूछ्ताछ में आफताब लगातार अंग्रेजी में बात कर रहा था। पुलिस ने आरोपी आफताब को 5 दिन की रिमांड पर लिया है और अब पुलिस आफताब के दूसरे दोस्तों से संपर्क साधने की कोशिश कर रही है।इसके अलावा पुलिस आफताब के सोशल मीडिया अकाउंट को भी स्कैन कर जानकारी जुटाने में लगी हुई है।

श्रद्धा के साथ रिलेशनशिप से पहले आफताब के किन लड़कियों से संबंध रहे, इस बारे में भी पुलिस जानकारी इकट्ठा कर रही है। पुलिस उसके चार दोस्त जो श्रद्धा के साथ संबंध बनाने से पहले उससे मिले थे, उनसे भी संपर्क करने की कोशिश कर रही है। वहीं दूसरी तरफ पुलिस को श्रद्धा के शरीर के कई यंग मिल चूके हैं, जबकि कई कोशिशों के बावजूद भी पुलिस श्रद्धा का सिर ढूंढने में सफल नहीं हो पाई है, जिसकी तलाश अभी भी की जा रही है।

साथ ही इंटरनेट हिस्टरी में सबूत मिटाने के तरीके समेत कई और पुख्ता सबूत आफताब के खिलाफ़ पुलिस के हाथ लगे हैं। पुलिस को हत्या के दिन पहने हुए दोनों के कपड़ों की भी तलाश करनी है। साथ ही पुलिस आफताब को लेकर जंगल जाएगी, जहाँ उसने लाश के टुकड़े फेंके थे। पुलिस ने आफताब के घर के सारे जूते चप्पल ले लिए हैं। इन जूते चप्पलों को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा। जूते चप्पल में लगी हुई मिट्टी और जंगल की मिट्टी को मैच कराया जाएगा। जिससे साबित हो सके कि वो जंगल गया था।

Related Articles

Back to top button