Shubman Gill: लगाया का शतक, बताया गिल ने शतक का असली राज, देखिए दोनों ने इंटरव्यू में क्या बताया

shubman gillलगातार दो मैचों में फ्लॉप होने के बाद आखिरकार को ऐसा क्या किसने कह दिया? ऐसा क्या हो गया कि उन्होंने टीम इंडिया की तरफ से टी 20 इतिहास का सबसे बड़ा शतक हो? क्योंकि इस मैच से पहले शुभमन गिल (Shubman Gill) को लेकर लोग सवाल कर रहे थे। लोगों उन्हें टेस्ट बल्लेबाज बता रहे थे कह रहे थे की 20 में नहीं चलाना चाहिए। टी 20 की लाइफ उनकी बल्लेबाजी ही नहीं लेकिन उन सबकी बोलती शुभमण गिल अपनी पारी से बंद कर दिया। लेकिन अब मैच के बाद हार्दिक पांड्या के साथ एक वीडियो इंटरव्यू हुआ है। एक वीडियो हुआ है उनका जो साइड और टीवी ने डाला है, शेयर किया है उसमें हार्दिक पांड्या के सामने उन्होंने बताया, व्यूअर्स को कि आखिरकार ऐसा क्या हुआ था जिसकी वजह से इतनी बड़ी पारी खेल है? मैं लो कॉन्फिडेन्स होने के बावजूद। शुभमन गिल ने हार्दिक पांड्या से जब बातचीत हो रही थी तो हार्दिक पांड्या से पूछा कि भाई कैसा लग रहा है? बहुत हार्ड वर्क आप करते हो। मुझे पता है लेकिन ये जो पारी खेली है उसके बारे में आप क्या कहना चाहोगे।

तो शुभमन ने कहा की मुझे जो आपने कॉन्फिडेन्स दिया था यानी कप्तान साहब आपने जो मुझे कॉन्फिडेन्स दिया था उसकी वजह से ऐसा हो पाया है। आपने मुझे कहा था मैं इससे पहले की जैसा तेरा गेम में वैसा जाकर खेल खुलकर खेल कुछ अलग करने की जरूरत नहीं है। मैंने वही किया और कप्तान अगर इतना आपके अंदर दिखा रहा है तो ये बहुत बड़ी बात है और शायद इसी वजह से मैंने ये इनिंग खेली है। यानी की ने पूरा क्रेडिट कप्तान हार्दिक पांड्या को दिया है। अपनी इस पारी के लिए वो कह रहे हैं कि मैच से पहले कप्तान हार्दिक पांड्या। उन्होंने ये जानकारी भी दी। एक तरीके से की का मैच से पहले कप्तान हार्दिक पांड्या उनके पास आए और कहा की प्रेशर लेने की जरूरत नहीं है। जैसा तू खेलता है वैसा खेल कोई दिक्कत वाली बात नहीं है और तू टीम में हैं, ये बहुत बड़ी बात थी। ये जो लोग कह रहे थे कि शुभमन को हटाओ और पृथ्वी शॉ को खिलाओ तो दिल की जगह ही मिल गई। तीसरे मैच में उनको ये बहुत बड़ी बात थी।

शायद इसी वजह से जो कप्तान ने कॉन्फिडेंस दिखाया है इसी वजह से शुभमन गिल ने इतनी शानदार पारी खेली और एक साथ उन्होंने कई सारे रिकॉर्ड सिर्फ 23 साल के हैं और 23 साल की उम्र में कौन कौन से उन्होंने बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं। यह एक बार मैं आपको बताता हूँ तो अभी तक जो बड़े बड़े रेकोर्ड बड़े बड़े इवेंट्स, बहुत सारी उपलब्धियां जो शुभमन गिल के पास सिर्फ 23 साल में आ गयी है वो कुछ इस प्रकार है। सबसे पहले उन्होंने विश्व कप जीता, बहुत बड़ी उपलब्धि। उसके बाद ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में जाकर उसका फिर तोड़ा और बॉर्डर गावस्कर ट्रोफ़ी जीती उस टीम का हिस्सा थे और जो चौथा मैच टीम इंडिया ने वहाँ पर जीता था गाबा का उसमें लगभग 93-94 रन बनाए थे। उन्होंने चौथी पारी में वो बहुत बड़ी पारी थी। उसके बाद जैसे गुजरात टाइटल्स में आए पहला आईपीएल गुजरात आइटम्स को जिता दिया। यानी की आइपीएल चैंपियन भी रह चूके हैं। अंडर 19 वर्ल्ड कप चैंपियन भी रह चूके हैं। ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया को जाकर ऑस्ट्रेलिया में हरा चूके हैं।

उसके बाद अंडर 19 वर्ल्ड कप में भी सेंचुरी ठोक चूके हैं। एक सेंचुरी उनके टेस्ट में भी हो गयी है। टी 20 आई में भी सेंचुरी हो चुकी है और वनडे में भी सेंचुरी हो चुकी है। इसके अलावा वनडे में ही डबल सेन्चुरी भी मार चूके हैं। तो देख लीजिये सात से आठ बड़ी बड़ी उपलब्धियां जो 23 साल की उम्र में कोई नहीं कर पाता है। बहुत यंग है और एक और पब्जी उनके नाम पर ये है की वो सबसे युवा बल्लेबाज बन गए हैं। टी 20 डे और तीनों फॉरमैट में शतक लगाने के मामले। इससे पहले वो सबसे युवा तब थे जब उन्होंने दोहरा शतक लगाया था। वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज शुभमन गिल। इसके अलावा तीनों आने वाले सबसे युवा बल्लेबाज शुभमन गिल दो और उपलब्धि यानी की नौ से 10 उपलब्धियां उन्होंने बड़ी बड़ी अपने बैग में अब जो है वो रख लिए। बहुत गजब खेल रहा है ये खिलाड़ी और शायद इसी वजह से हर तरफ उनकी चर्चा हो रही है और कप्तान हार्दिक पांड्या भी उनकी इतनी तारीफ कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Ind Vs Aus: टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में बदली गई रोहित शर्मा, केएल राहुल और शुभमन गिल, श्रेयस

Related Articles

Back to top button