Siddharth: जैसलमेर में उनके साथ सात फेरे लेने पहुंची उनकी दुल्हन कियारा, एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं

siddharthसिद्धार्थ (Siddharth) की दुल्हनिया बनने जैसलमेर पहुंची कियारा आडवाणी, शादी से पहले दिखा आकर उसके चेहरे पर गुलाबी निखार एअरपोर्ट पर पैपराजी को मुस्कुराते हुए होने वाली मिसेस मल्होत्रा ने दिए पुलिस जी हाँ, जिस पल का फैन्स लंबे समय से इंतजार कर रहे थे वो घड़ी आखिरकार आ ही गयी है। हम बात कर रहे हैं सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी की। भले ही आप तक सिद्धार्थ और कियारा ने अपनी शादी की खबरों पर कुछ भी रियेक्ट नहीं किया है लेकिन सोर्सेस के मुताबिक दोनों की शादी की तैयारियां जोरों शोरों से शुरू हो चुकी है। डबल 6 फरवरी को शादी के बंधन में बंधने वाले और कल से यानी की 5 फरवरी से उनकी प्री वेडिंग फंक्शन्स भी शुरू हो रहे हैं। ऐसे में सिद्धार्थ की होने वाली दुल्हनिया कियारा आडवाणी आज जैसलमेर पहुँच गई है। हाल ही में कियारा को करीना के प्राइवेट एअरपोर्ट पर जैसलमेर जाते हुए स्पॉट किया गया।

इस दौरान एक्ट्रेस व्हाइट कलर की कवर्ड सेट और पिंक शॉल पहने नजर आयी। सामने आए वीडियो में पहले की आरा अपनी कार से उतरती है और को मुस्कुराते हुए वेव करती है। इसके बाद किआरा कुछ लोगों को गले लगाती दिखी। और फिर पीपरजी को देखकर मुस्कुराते हुए पोज़ किया और फिर एअरपोर्ट के अंदर चली गई। इस दौरान होने वाली दुल्हनिया के चेहरे का ग्लो देखने लायक था। एअरपोर्ट पर कियारा के साथ उनके फैमिली वाले भी दिखाई दिए जो इनकी शादी में शामिल होने के लिए उनके साथ ही जैसलमेर के लिए रवाना हुए। वही हाल ही में कियारा का एक और वीडियो सामने आया है जिसमें वो जैसलमेर के एअरपोर्ट पर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के साथ बाहर आते हुए हुई है। बता दें कि कियारा मनीष मल्होत्रा के डिजाइनर लहंगे में सिद्धार्थ की दुल्हनिया बनेंगे। हालांकि अब तक सिद्धार्थ को एअरपोर्ट के बाहर नहीं देखा गया ना ही उनके परिवार को लेकर कोई जानकारी सामने आई हैं।

लेकिन उनकी शादी में शामिल होने वाले मेहमानों के जैसलमेर पहुंचने का सिलसिला शुरू हो चुका है जहाँ हाल ही में होने वाली दुल्हनिया कियारा को एअरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है। वहीं दूसरी तरफ दुल्हनिया के हाथों में मेहंदी लगाने के लिए आर्टिस्ट वीना नागदा भी राजस्थान के लिए रवाना हो चुकी है। इस बात की जानकारी खुद वीना नागदा देने दी है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्टोरी शेयर करते हुए ये बताया की वो राजस्थान पहुँच चुकी है। भले ही कियारा और सिद्धार्थ ने अपनी शादी को गुपचुप रखा लेकिन वीना नागदा के इस पोस्ट से ये तो साफ हो गया है कि कपल शादी जैसलमेर में करने जा रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक सिद्धार्थ और कियारा की शादी राजस्थान के खूबसूरत शहर जैसलमेर में होगी। जैसलमेर के आलीशान होटल सूर्यगढ़ में शादी के सारे फंक्शन होंगे। सिद्धार्थ और कियारा की प्री वेडिंग फंक्शन्स चार और 5 फरवरी से शुरू हो जाएंगे।

इस हाईप्रोफाइल शादी में 100,100, 125 मेहमानों को न्यौता दिया गया है। मेहमानों की इस लिस्ट में से बॉलीवुड से लेकर आने फील्ड की कई हस्तियों के नाम शामिल हैं। ऐसे में होटेल की सुरक्षा पर नजर रखने के लिए खास इंतजाम किए गए हैं। रिपोर्ट के अनुसार, सूर्यगढ़ होटेल में मुंबई की एक वेडिंग प्लैनर कंपनी सारे इंतजाम देख रही है। मेहमानों के ठहरने के लिए पैलेस के लगभग 84 लग्जरी कमरों को बुक किया गया है। इसके अलावा मेहमानों को ले जाने के लिए 70 से ज्यादा लग्जरी गाड़ियां बुक की गई है। इसमें मर्सिडीज, जैगुआर से लेकर बीएमडब्ल्यू शामिल हैं। वहीं शादी के बाद सिद्धार्थ और कियारा के दो रिसेप्शन होने की भी खबरें कहाँ जा रहा है की एक रिसेप्शन दिल्ली में और दूसरा मुंबई में होगा। गौरतलब है कि फैन्स दोनों की शादी को लेकर काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ फैन्स इस कपल की शादी की तस्वीरों को देखने का भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Rakhi Sawant: मुझे भी फ्रिज में नहीं जाना, उसे सेलिब्रिटी ना बनाओ रो-रोकर पकड़े मीडिया के पैर

Related Articles

Back to top button