Sidharth Malhotra और Kiara Advani की शादी की तारीख हुई पक्की, राजमहल में करेंगे शाही शादी, जानिए वेन्यू से लेकर तारीख तक हर डिटेल

sid-kiaraसाल 2023 में सात फेरे लेने जा रहे हैं Sidharth Malhotra और Kiara Advani की राजमहल में होगी शाही शादी, फिक्स हुआ वेन्यू, शादी की तारीख भी हुई पक्की, साल 2022 जाने को है और नया साल बेसब्री से आने का इंतजार कर रहा है और अब 2022 के बीतने से पहले ही बॉलीवुड से धमाकेदार खबर आई है। ये बात तो लंबे वक्त से चर्चा में है कि शेरशाह कपल यानी कि सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी 2023 में शादी करने जा रहे हैं।और अब इनकी मचअवेटेड शादी से जुड़ी बड़ी अपडेट सामने आ गई है। तय हो गई है सिड कियारा की शादी की तारीख, वेन्यू से लेकर गेस्ट लिस्ट तक सब कुछ हो चूका है फाइनल ।

सिड और कियारा की वेडिंग को लेकर जो लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट सामने आई है उसके मुताबिक सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी नए साल के दूसरे महीने यानी के फरवरी में सात फेरे लेंगे। वैसे इश्कबाज़ो के लिए भला इश्क के महीने से ज्यादा बेहतर महीना और कौन सा हो सकता है अपने प्यार को मुकम्मल करने के लिए। इनकी ग्रांड वेडिंग के लिए 6 फरवरी का दिन मुकर्रर किया गया है। खास बात तो यह है कि सिड और कियारा भी शाही अंदाज में सात फेरे लेंगे। बिल्कुल प्रियंका चोपडा, निक जोनस और विक्की कौशल, कट्रीना कैफ की तरह।

खबरें हैं कि इन कपल्स की तरह ही सिद्धार्थ और कियारा ने शाही महल में शाही वेडिंग करने का फैसला किया है।सिड और कियारा का शुभ विवाह राजस्थान के जैसलमेर पैलेस होटल में संपन्न होगा। इसके साथ ही इनके वेडिंग फंक्शन्स की डिटेल भी सामने आई है। सिद्धार्थ और कियारा की शादी की रस्में 4 फरवरी से शुरू हो जाएगी जो कि 6 फरवरी तक चलेंगी। इन तीन दिनों में दोनों फैमिलीज के मेंबर्स और मेहमान मेहंदी, हल्दी और संगीत सेरेमनी को सेलिब्रेट करेंगे। 6 फरवरी को इनकी शादी की रस्म होगी। बताया जा रहा है कि विक्की और कट्रीना की तरह ही सिड और कियारा ने भी अपनी वेडिंग को बेहद प्राइवेट रखने का फैसला किया है।

खबरों के मुताबिक कि एकदम शाही अंदाज़ में होने जा रही इस शादी में इस सेक्युरिटी का भारी इंतजाम किया जाएगा ताकि शादी में आने वाले मेहमानों की सिक्योरिटी के साथ कोई खिलवाड़ ना हो सके। इसके साथ ही सिड कियारा ने अपनी सिक्योरिटी टीम से इस बात का खास ख्याल रखने के लिए भी कहा है कि इनकी शादी की तस्वीरें और वीडियोज़ बिना इनकी परमिशन के लीक ना हो सके। रिपोर्ट के मुताबिक सिद्धार्थ और क्या अपनी शादी के फंक्शन्स के लिए भारी सुरक्षा व्यवस्था में 3 फरवरी को जैसलमेर पहुँच जाएंगे।

इनके राजस्थान पहुंचने के साथ ही शादी के फंक्शन्स की शुरुआत हो जाएगी। सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की लव स्टोरी की बात करें तो इनकी पहली मुलाकात साल 2018 में रिलीज हुई फ़िल्म लव स्टोरीज़ की रैपअप पार्टी में हुई थी। लेकिन इनके बीच प्यार की शुरुआत फ़िल्म शेरशाह की शूटिंग के दौरान हुई थी। फ़िल्म में सिद्धार्थ ने कैप्टन विक्रम बत्रा का रोल प्ले किया था किआरा उनकी गर्लफ्रेंड के रोल में थीं। इसी फ़िल्म के बाद सिद्धार्थ और कियारा का रोमांटिक रिश्ता सभी के सामने आया था। फिलहाल ये कपल न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए मुंबई से बाहर गया हुआ है।

यह भी पढ़ें: Rishabh Pant: ने एक्सीडेंट के बाद पहली बार की पुलिस से बातचीत, बताया क्यों जा रहे थे रुड़की

Related Articles

Back to top button