Sirohi News: नाबालिक से रेप के आरोप में गिरफ्तार हुआ आरोपी निकला महिला ! पुलिस भी रह गये दंग, जाने क्या है पूरा मामला
रेप का मामला तो उसके महिला होने की जांच की पुष्टि के साथ खारिज हो गया, लेकिन नाबालिक को अगवा करने के आरोप भी होने के कारण उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। थाना की प्रभारी माया पंडित ने इस पूरे मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि 28 नवंबर को मामला दर्ज किया गया था।आरोप था कि शंकर नाम के आरोपी ने एक नाबालिग लड़की को अगवा कर उसके साथ दुष्कर्म किया है। पुलिस ने केस दर्ज करने के बाद 5 दिसंबर को आरोपी को हिरासत में ले लिया। हिरासत में लेने के बाद आरोपी को थाने लाया गया।
पुलिस की शुरुआती जांच में ही मामले का पूरा पर्दा उठ गया। आरोपी ने पुलिस को बताया कि वो पुरुष नहीं बल्कि महिला है। वो पुरुष के भेष में रहती है। इसके बाद पुलिस ने आरोपी शंकर की मेडिकल जांच करवाई और इस जांच की रिपोर्ट सच में चौंकाने वाली थी।इसमें आरोपी के महिला होने की पुष्टि हुई। पुलिस की पूछ्ताछ में आरोपी ने अपनी आपबीती बताई। उसने बताया की वो अपने पति से प्रताड़ित हैं। पति के छोड़ने के बाद वह बेसहारा हो गई थी। रोजी-रोटी कमाने के लिए उसने इस तरह पुरुष का भेष धरा। शंकर नाम से वो पुरुष बनकर रहने लगी।