ट्रक के सामने बैठ कर आराम करना पड़ गया महंगा: कोरबा में कल शनिवार की एक युवक की चपेट में आ जाने से हो गई मौत

कोरबाकोरबा जिला के कुसमुंडा क्षेत्र में आए दिन दुर्घटनाएं घटित हो रही है। बीते दिन जहाँ मन गांव में साइलो निर्माण के दौरान एक कर्मचारी की मौत हो गई थी, वहीं कल शनिवार की शाम 4:00 बजे का आस पास एक युवक की ट्रक की चपेट में आ जाने से मौत हो गई। चश्मदीदों ने बताया कि कोरबा के कुसमुंडा खदान एक काम करने के बाद ठाबा। के सामने बैठकर युवक आराम कर रहा था। कुछ देर बाद ट्रक का ड्राइवर आया। ट्रक स्टार्ट करके उसने ट्रक को आगे बढ़ा दिया। ट्रक आगे बढ़ने के बाद उसे आभास हुआ कि पहिया के नीचे कुछ आ गया है।

नीचे उतर कर देखा तो ट्रक का हेल्पर नीचे दबा हुआ था। इसके बाद ड्राइवर वहाँ से फरार हो गया। जानकारी लगते ही लोग इकट्ठा हो गए। जैसे तैसे कर ट्रक को पीछे खिसकादी गई तब तक युवक की जान चली गई थी। हेल्पर का नाम रामचरण चेतना बताई जा रही है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही अन्य ठेकाकर्मी भी मौके पर पहुंचे। नारायणी कंपनी के खिलाफ़ नारेबाजी करने लगे, जबकि सीसीएल के अधिकारी भी मौके पर पहुँच चूके थे। इस हादसे की जानकारी पुलिस को भी दी गयी। इस बाद मौके पर पहुँचकर पंचनामा कार्रवाई के पश्चात् शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।

Related Articles

Back to top button