Sonali Phogat Case: सोनाली फोगाट की हत्या के लिए हुई थी 10 करोड़ की डील ? सोनाली के परिवार वालो को मिले 2 गुमनाम खत
दरअसल सोनाली फोगाट के परिवार को दो गुमनाम खत मिले हैं, जिनमें उनकी हत्या से जुड़ी हुई डीलिंग सामने आई है। बताया जा रहा है की ये दो खत सोनाली फौगाट की हत्या की जांच को अहम मोड़ दे सकते हैं। सोनाली फोगाट से जुड़े मामले में एक खत की जानकारी उनके बहनोई अमन पूनियां ने दी है। उनका कहना है कि इन खातों की जांच होना जरूरी है क्योंकि इसमें केस से जुड़ी कई अहम जानकारियां मिली हैं। अमन पूनिया के मुताबिक एक खत में सोनाली फोगाट की हत्या से जुड़ी डीलिंग का खुलासा हुआ है। बताया कि सोनाली फोगाट की हत्या के सिलसिले में ₹10,00,00,000 की डीलिंग हुई थी। वहीं सोनाली फोगाट की हत्या से जुड़े दूसरे खत में ही राजनेता का नाम भी शामिल हैं।
सोनाली के बहनोई ने बताया कि उन्हें दोनों खत लंबे अंतराल पर मिले है क्योंकि जहाँ पहला खत एक महीना पहले मिला था तो वहीं दूसरा खत चंद दिनों पहले ही उनके हाथ लगा है।दूसरी खत के अकॉर्डिंग अमन ने भाजपा नेता कुलदीप बिश्नोई पर सोनाली फौगाट की हत्या का आरोप लगाया है। हालांकि उन्होंने इस सिलसिले में बात करते हुए आगे कहा, हम पहले से ही भारतीय जनता पार्टी में है, इसलिए हम जो भी फैसला लेंगे लोगों से चर्चा करने के बाद ही लेंगे। आपको बता दें कि इससे पहले सोनाली फोगाट के भाई ने बीजेपी नेता कुलदीप बिश्नोई पर अपनी बहन की हत्या का आरोप भी लगाया था। इसका खुलासा रिंकू ने हिसार में आयोजित सर्व खाप महापंचायत में किया था। खाप प्रवक्ता संदीप भारती ने कहा था
सोनाली फोगाट के परिवार के सदस्यों के आरोपों के बाद सर्वखाप महापंचायत ने फैसला किया है की कुलदीप बिश्नोई को महापंचायत के सामने अपना रुख स्पष्ट करना चाहिए। वही पे आपको ये भी बता रहे है की अमन पूनियां ने बताया है कि सोनाली की बहन रुकेश आदमपुर से चुनाव लड़ेंगी। अमन पुनिया ने कहा, सोनाली की बहन रुकेश आदमपुर से चुनाव लड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार है। हमारा आम आदमी पार्टी से कोई संबंध नहीं है। हम पहले से ही भारतीय जनता पार्टी में हैं। इस पर हम लोगों से चर्चा करेंगे और फिर कोई भी फैसला लेंगे।गौरतलब तो ये है की सोनाली फोगाट की हत्या की जांच अब सीबीआइ कर रही है। अब ऐसा लग रहा है कि सोनाली फौगाट की मौत की गुत्थी अब धीरे धीरे सुलझ रही है।