तेज रफ्तार चार पहिया वाहन अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराकर गड्ढे में जा पलटा : हादसे में कार में मौजूद एक की मौत एक गंभीर रूप से घायल
जहाँ कार में फंसे 65 वर्षीय प्रहलाद गंगराले को किसी तरह कार से बाहर निकाला। जानकारी के मुताबिक गुरु विकास खंड के ग्राम तिलखैरी निवासी सेवंथ कुमार अपने पिता प्रहलाद गंगराले के साथ नारायणपुर से वापस गृहग्राम तिलखैरी में आ रहे थे तभी ग्राम भोथली के करीब हादसा हो गया।
कार मुख्य मार्ग पर अनियंत्रित होने के बाद सबसे पहले पेड़ से टकराई, जिसके बाद पलटते हुए सड़क किनारे गड्ढे में जा पलटी। मंगलवार सुबह 11:00 बजे इस घटना में दम तोड़ने वाले प्रहलाद गंगराले के शव को गुरु स्थित मर्चुरी में पोस्टमार्डम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया। मामले की गुरुवार पुलिस जांच कर रही है।