सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन और चारु आसोपा के रिश्ते में फिर आया दरार : दोनों ने इंस्टाग्राम में एक दूसरे को किया ब्लॉक
दूसरी तरफ चारू और राजीव ने अपने अपने इंस्टाग्राम से एक दूसरे की तस्वीरों को भी डिलीट कर दिया है। दोनों ने एक दूसरे को अनफॉलो भी कर दिया है। चारू बेटी की खातिर इस रिश्ते से निकलने पर विचार कर रही है। साल 2019 में ही चारु और राजीव की शादी हुई थी। कुछ दिन तक तो रिश्ता ठीक चला फिर झगड़े होने लगे। कई बार दोनों ने रिश्ता ठीक करने की कोशिश की लेकिन सब बेकार रहा। फिर कुछ दिन पहले दोनों एक बार फिर साथ आए और अब करवाचौथ के अगले दिन ही दोनों का रिश्ता फिर से टूट गया। अब उम्मीद इसी बात की है कि दोनों एक दूसरे को तलाक देंगे।