T20 WC 2022: टीम इंडिया को लेकर कोच राहुल द्रविड़ ने दिया बहुत बड़ा बयान ! इन खिलाड़ियों पर है पूरा भरोसा ? टीम है पूरी तैयार

cricket-newsऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले टी 20 वर्ल्ड कप का उल्टा काउंटडाउन शुरू हो चुका है, जहाँ दुनिया की लगभग तमाम टीमों की वर्ल्ड कप की तैयारियां पूरी हो चुकी है। वहीं जैसे जैसे वर्ल्ड कप के दिन नजदीक आ रहे हैं टीम इंडिया के खिलाड़ियों की फिटनेस की समस्या सामने आती जा रही है। एक तरफ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की फिटनेस को लेकर सस्पेंस हैं। दीपक हुडा की फिटनेस को लेकर सस्पेंस है तो टीम में कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनकी प्लेइंग 11 में जगह पर भी सस्पेंस बना हुआ है।

हालांकि कई फैंस इस बात को लेकर दुविधा में है कि टीम इंडिया आगामी टी 20 वर्ल्ड कप में कैसा खेल दिखाएगी, लेकिन भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ ऐसा बिल्कुल नहीं मानते। राहुल द्रविड़ पूरी तरह से कॉन्फिडेंट है। आश्वस्त है अपनी टीम को लेकर और उन्होंने दावा किया है कि ऑस्ट्रेलिया में यह टीम इतिहास रच सकती है क्योंकि वो अपनी टीम से पूरी तरह से खुश नजर आ रहे हैं। तो आगामी टी 20 वर्ल्ड कप के लिए मौजूदा टीम को लेकर अपनी टीम के वुड बी प्लेइंग 11 को लेकर क्या कहा है? कोच राहुल द्रविड़ ने जानने के लिए देखिये हमारी ये रिपोर्ट

टी 20 वर्ल्ड कप से पहले जसप्रीत बुमराह की फिटनेस पर शुरू हुए सस्पेंस को लेकर भले ही क्रिकेट फैन्स के जेहन में कई सवाल हो भले ही क्रिकेट फैन्स कप्तान रोहित शर्मा की फॉर्म को लेकर टीम के प्लेइंग 11 में पहली पसंद के विकेटकीपर बल्लेबाज़ को लेकर और डेथ ओवर्स के स्पेशलिस्ट तेज गेंदबाज की गुत्थी को लेकर अब तक कन्फ्यूज़्ड है, लेकिन टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ अपने मिशन टी 20 वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई टीम इंडिया और तैयारियों से पूरी तरह संतुष्ट हैं।टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने टी 20 वर्ल्ड कप के प्लेइंग 11 को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है।

द्रविड़ ने कहा है कि वर्ल्ड कप के लिए जिन स्किल्स वाले प्लेयर्स की जरूरत एक टीम को होती है, टीम इंडिया में ऐसे तमाम खिलाड़ी मौजूद हैं। खिलाड़ियों के इंजरी फैक्टर को भुला दिया जाए तो राहुल द्रविड़ वर्ल्ड कप की टीम से खुश दिखाई दे रहे हैं। राहुल द्रविड़ ने कहा है की हमे टीम में स्पष्ट पता है कि किस तरह के कॉम्बिनेशन की जरूरत है और किन प्लेयर्स को हम प्लेइंग 11 में शामिल कर सकते हैं। आप ऐडवान्स में कई महीने पहले प्लेयर्स को सिलैक्ट नहीं कर सकते। मेरे हिसाब से हमें पता है कि किस तरह के स्किल्स वाले प्लेयर्स की जरूरत हमें हैं।मेरे लिए ये सबसे जरूरी है कि जीस तरह की टीम हम वर्ल्ड कप में ले जा रहे हैं। उनके पास किस तरह का स्किल सेट है?

गौरतलब है कि टीम इंडिया टी 20 वर्ल्ड कप के लिए आगामी 6 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया रवाना होगी। वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई टीम इंडिया के ऐलान के बाद से ही कई जानकारों ने वर्ल्ड कप की टीम पर सवाल उठाए हैं। कई जानकार मानते हैं कि टीम इंडिया के पास डेथ ओवर्स के लिए स्पेशलिस्ट गेंदबाज की कमी है। वहीं जसप्रीत बुमराह की इंजरी की खबर आने के बाद तो अर्शदीप सिंह इस जिम्मेदारी के लिए अकेले होते नजर आ रहे हैं।कई जानकारी ये भी मानते हैं कि टीम में बड़े नाम तो बहुत है लेकिन कहना मुश्किल है कि वर्ल्ड कप में ये बड़े नाम हम टीम इंडिया को जीत दिलाने वाला प्रदर्शन करते हुए नजर भी आएँगे या फिर नहीं।

ऐसा असमंजस पैदा करने वाले खिलाड़ियों की फेहरिस्त काफी लंबी है। इसमें टीम इंडिया के उपकप्तान केएल राहुल से लेकर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और गेंदबाजों में भुवनेश्वर कुमार से लेकर आर अशविन को शामिल किया जा सकता है।हालांकि हेड कोच राहुल द्रविड़ इस बात से भी इत्तेफ़ाक नहीं रखते।टीम पूरी तरह से पर्फेक्ट नहीं रहेगी। इंजरी की वजह से कुछ ना कुछ कमी जरूर रहेंगी। हमारे पास जो टीम है वो शानदार है, मैनेजमेंट टीम से खुश हैं। वर्ल्ड कप जैसे टूर्नामेंट में लीग स्टेज के मैच अलग अलग मैदानों पर खेले जाते हैं। इसके अलावा हर बार आपके सामने अलग अलग टीमें होती है।

ऐसे में आपकी टीम ऐसी होनी चाहिए जो हालात के मुताबिक ढल कर बेहतर प्रदर्शन कर सकें। हम इसके लिए पहले से काम कर रहे थे। इस टूर्नामेंट के लिए हमारे पास 15 शानदार खिलाड़ी हैं।राहुल द्रविड़ का कहना जहाँ कुछ हद तक सही है वही इस पर कुछ लोग अपनी अलग राय भी रख सकते हैं। टीम में मौजूद खिलाड़ी कैसी भी फॉर्म में हों लेकिन इस बात को नज़रअन्दाज़ नहीं किया जा सकता है। ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा के बाद अब जसप्रीत बुमराह के घायल होने की खबर से टीम इंडिया की ताकत में बड़ी कमी जरूर दिखेगी। ऐसे में वर्ल्ड कप में टीम इंडिया अपने प्रदर्शन से टी 20 चैंपियन बनने के लिए कैसा दावा पेश करती है ये देखना दिलचस्प रहेगा।

यहाँ भी पढ़े: इंडिया लेजेंड्स ने जीता रोड सेफ्टी वर्ल्ड क्रिकेट सीरीज का फाइनल ! नमन ओझा बने मैन ऑफ द मैच : इस खिलाडी को मिला मैन ऑफ़ द सीरीज का ख़िताब

Related Articles

Back to top button