T20 WC 2022: भारत को 2011 और गुजरात टाइटन्स को IPL में चैम्पियन बनाने वाले गैरी क्रिस्टन फिर बने कोच ! हुआ औपचारिक ऐलान

cricket-newsटीम इंडिया को वर्ल्ड कप 2011 और गुजरात टाइटन्स टीम को आईपीएल सीज़न 15 का खिताब जिताने वाले पूर्व साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर और चैंपियन कोच गैरी क्रिस्टन आगामी टी 20 वर्ल्ड कप 2022 में एक बार फिर कोच पद की जिम्मेदारी संभाले नजर आएँगे। फर्क सिर्फ इतना होगा कि गैरी क्रिस्टन इस बार ना तो टीम इंडिया को कोच करते हुए दिखेंगे और ना ही अपने ही देश की क्रिकेट टीम साउथ अफ्रीका को। दरअसल, वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले नीदरलैंड्स ने गैरी क्रिस्टन को अपने कोचिंग स्टाफ में जोड़ा है।

आपको बता दें कि वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे कामयाब कोचों में गिने जाने वाले गैरी क्रिस्टन मुख्य कोच के रूप में तीन टी 20 वर्ल्ड कप का हिस्सा रहे। 2009 और 2010 में वो टीम इंडिया के हेड कोच थे, जबकि 2012 में वो साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के कोच थे। हालांकि क्रिस्टन की कोचिंग में ही भारत ने 2011 वनडे वर्ल्ड कप जीता था। कर्स्टन के रहते दोनों ही टीमें वर्ल्ड कप के सेमीफ़ाइनल तक पहुंची। गैरी क्रिस्टन के अलावा ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर डेनियल क्रिस्चन भी नीदरलैंड्स टीम को कोचिंग देते नजर आएँगे।

नीदरलैंड्स के खिलाड़ियों ने सितंबर में केप टाउन स्थित गैरी क्रिस्टन क्रिकेट अकैडमी में अपनी ट्रेनिंग की थी और इसी के बाद वो ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हुए। इसी के बाद क्रिकेट नीदरलैंड्स ने क्रिस्टन और क्रिस्चन के साथ शॉर्ट टर्म डील की है और उन्हें ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले आगामी टी 20 वर्ल्ड कप के दौरान इस जिम्मेदारी को निभाने के लिए जोड़ा है। खुद क्रिस्टन भी इस जिम्मेदारी को लेकर उत्साहित हैं।

मुझे कैप टाउन में डच टीम के साथ काम करने में बहुत मज़ा आया और मैं उनके साथ टी 20 वर्ल्ड कप में सलाहकार के तौर पर जुड़ने को लेकर उत्साहित हूँ। मैं शिविर के दौरान कौशल और व्यावसायिकता के स्तर से प्रभावित था।वे टी 20 वर्ल्ड कप में एक बड़ा प्रभाव डालने के लिए तैयार और दृढ़ होंगे। टी 20 वर्ल्ड कप में नीदरलैंड्स की टीम पहले राउंड में ग्रुप ए में मौजूद है, जहाँ नीदरलैंड्स के अलावा यूएई, नामीबिया और श्रीलंका की टीम भी शामिल है। सुपर 12 राउंड में क्वालीफाई करने के लिए नीदरलैंड को टॉप टू में यानी टॉप दो में फिनिश करना होगा।

Related Articles

Back to top button