T20 WC 2022: T20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया ने बनाया सीक्रेट प्लान, जीत का मिला मंत्र ! प्रैक्टिस छोड़कर देख रहे दुसरो का मैच
खुद टीम इंडिया के खिलाड़ी आर अश्विन ने एक वीडियो पोस्ट करके इसके संकेत दिए।वही एक फोटो भी शेयर की जिसमें अश्विन चहल, हर्षल पटेल और दिनेश कार्तिक दिख रहे हैं। ये सब इसलिए क्योंकि टीम इंडिया के यह खिलाड़ी मौसम से लेकर कंडिशन को भांप रहे हैं, जिससे वर्ल्ड कप से पहले वो खुद को तैयार कर सकें।इसके अलावा टीम इंडिया लगातार प्रैक्टिस कर रही है। विराट कोहली नेट्स पर जमकर पसीना बहा रहे हैं। शोर्ट बॉल हो या फिर प्ले सब पर कोहली एक के बाद एक शॉट्स लगा रहे हैं।वहीं लोकेश राहुल भी कोहली के साथ अभ्यास करते हुए दिखाई दिए, जबकि बाकी खिलाड़ी प्रैक्टिस कर रहे हैं।इसके अलावा टीम इंडिया के मिस्टर 360 यानी कि सूर्यकुमार यादव ने पॉज़िटिव सोच के बारे में खुलासा किया। स्काई ने प्रैक्टिस सेशन के दौरान बताया कि पहला सेशन बहुत अच्छा था।
बस देखना चाहता था कि विकेट में पेस कितना है। बाउंस कैसा है? शुरुआत थोड़ी धीमी थी, थोड़ा एक्साइटमेंट भी था सेम टाइम आपको ये भी देखना है कि आप खुद को इस वातावरण में कैसे ढालते हो।राइट टाइम में कैसे आप चीजों को पिक करते हो? मैं भी वही देखना चाहता हूँ। एक्साइटमेंट तो है, लेकिन कभी-कभी अपनी रूटीन और प्रोसेसर फॉलो करना बहुत जरूरी है। प्रैक्टिस के टाइम मुझे ऐसा लगा कि विकेट पर जो बाउंस है, जो पेस है और ग्राउंड का डाइमेंशन है, उसे देखना होगा। लोग बोलते है की यहाँ पर बहुत बड़े बड़े मैदान है। तो अपना गेम प्लैन रेडी करना बहुत ज़रूरी है।खास बात यह है कि टीम इंडिया वक्त से पहले ही ऑस्ट्रेलिया पहुँच गई।टीम इंडिया इसलिए भी पहले आई है क्योंकि टीम में छह से सात खिलाड़ी ऐसे भी हैं जो पहली बार ऑस्ट्रेलिया का दौरा कर रहे हैं।
इसलिए टीम मैनेजमेंट ऐसे खिलाड़ियों को वक्त देना चाहती है और वहाँ की कंडिशन्स को वो समझ सके। टीम इंडिया फिलहाल डेथ बॉलिंग की समस्या से जूझ रही है और यही कारण है कि टीम पर्थ की पिचों पर अपनी गेंदबाजी को वक्त देना चाहती है।आपको बता दें कि टीम इंडिया पहले वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया 11 के खिलाफ़ प्रैक्टिस मैच खेलेगी।फिर टी 20 वर्ल्ड कप के वॉर्मअप मैच ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ़ होंगे।वही टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया का मैच देख अपना सीक्रेट प्लान तैयार कर रही है। ऑस्ट्रेलिया की कंडीशन में खिलाड़ी खुद को ढालने की कोशिश में है। खैर टीम इंडिया ने अपना सीक्रेट प्लान बना लिया है की कैसे वो ऑस्ट्रेलिया में टी 20 वर्ल्ड कप में अपना जलवा दिखा सके।कप्तान रोहित से लेकर सीनियर खिलाड़ी विराट कोहली भी पसीना बहाना है। अब देखना होगा कि इस प्लैन का अंजाम क्या निकलता है?