T20 WC: ICC ने सभी टीमों के संभावित प्लेइंग 11 का किया ऐलान ! भारत के इन स्टार खिलाड़ियों को कर दिया बाहर
आईसीसी ने इस प्लेइंग 11 में पंत जैसे स्टार खिलाड़ियों को जगह नहीं थी। सबसे पहले आपको बताते हैं कि भारत और पाकिस्तान की आईसीसी द्वारा प्लेइंग 11 कैसी है?भारत की संभावित प्लेइंग 11 पर गौर करें तो रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल और अर्शदीप सिंह।इसके बाद आईसीसी द्वारा पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग 11 पर गौर करें तो बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, शान मसूद, मोहम्मद नवाज़, हैदर अली, आसिफ अली,इफ्तिकार अहमद, शाहदाब खान, नसीम शाह, हैरिस राउफ, शाहीन शाह अफरीदी।भारत की प्लेइंग 11 में आईसीसी ने ना पंत को जगह दी ना शमी को, आर अश्विन और दीपक हुडा को भी बाहर रखा जो काफी चौंकाने वाला था।
हालांकि कप्तान रोहित शर्मा कप्तानों की प्रेस कॉन्फ्रेंस में साफ कर चूके थे कि उनकी प्लेइंग 11 तैयार है और वो मैच के दिन ही उसका खुलासा करेंगे।आपको बता दें कि पाकिस्तान ने पिछली बार टी 20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को हरा दिया था। 23 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान का मुकाबला मेलबॉर्न में खेला जाएगा। आपको बता दें कि भारत और पाकिस्तान अब तक कुल टी 20 वर्ल्ड कप में छह बार आमने सामने हो चुकी है जिसमें पांच बार टीम इंडिया को जीत मिली जबकि एक बार पाकिस्तान ने जीत का स्वाद चखा। खैर ये आईसीसी की संभावित 11 है और टीम इंडिया अपने 11 में बदलाव भी कर सकती है। भारतीय टीम ब्रिसबेन में है और प्रैक्टिस कर रही है, जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ़ आईसीसी के वॉर्मअप मैच भी खेलेगी।अब देखना होगा कि आईसीसी की प्लेइंग में सच होती है या फिर नहीं।