T20 WC: पाकिस्तान के खिलाफ पहले ही गेंद में रोहित शर्मा बनाएंगे खास रिकॉर्ड ! ऐसा करने वाले बनेंगे तीसरे भारतीय खिलाडी

cricket newsऑस्ट्रेलिया में जारी टी 20 वर्ल्ड कप में आज पहला सुपर संडे है और सुपर संडे इसलिए क्योंकि आज खेला जाने वाला है भारत और पाकिस्तान के बीच टी 20 वर्ल्ड कप का महामुकाबला। लेकिन इस महामुकाबले का इंतजार पूरी दुनिया के क्रिकेट फैन्स कर ही रहे हैं वहीं टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के लिए ये मैच बेहद खास रहने वाला है क्योंकि इस मैच में पहली गेंद डाले जाते ही रोहित शर्मा एक बहुत खास मुकाम हासिल कर लेंगे। एक बहुत खास क्लब में शामिल हो जाएंगे और यह क्लब इतना खास है कि अब तक इस क्लब में सिर्फ और सिर्फ टीम इंडिया के दो दिग्गज कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली ही शामिल हो पाए हैं।

तो आखिर किस उपलब्धि को हासिल करने वाले हैं रोहित शर्मा। आखिर क्यों पाकिस्तान के खिलाफ़ सिर्फ एक गेंद ही रोहित शर्मा को इस खास क्लब में शामिल कर देगी? जानने के लिए देखिये हमारी ये रिपोर्ट ऑस्ट्रेलिया में जारी आईसीसी टी 20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ़ मेलबॉर्न टी 20 की पहली गेंद डाले जाते ही भारतीय क्रिकेट इतिहास में कप्तान रोहित शर्मा एक खास क्लब में शामिल हो जाएंगे और क्लब भी ऐसा वैसा नहीं बल्कि वो जिसमें बीते 15 सालों में अब तक सिर्फ महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली ही शामिल हो पाए हैं। अगर समझ नहीं आया तो आपको बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ़ टी 20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा बतौर कप्तान आईसीसी इवेंट्स में पहली बार खेलते हुए नज़र आएँगे। या कहा जाए तो बतौर कप्तान ये रोहित का आईसीसी इवेंट्स में डेब्यू मैच होने वाला है।

2021 में टीम इंडिया के फुलटाइम कप्तान बनने के बाद रोहित शर्मा की अगुवाई में पहली बार टीम इंडिया किसी आईसीसी टूर्नमेंट में हिस्सा लेती हुई नजर आएगी। इससे पहले 2022 एशिया कप मेंटीम इंडिया ने शिरकत की थी जहाँ वो फाइनल तक का सफर तय नहीं कर पाई थी। लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ़ बतौर कप्तान आईसीसी टी 20 वर्ल्ड कप में डेब्यू कर रहे हैं। रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली के खास क्लब में शामिल होने वाले हैं। आपको बता दें कि टी 20 वर्ल्ड कप इतिहास में अब तक 7 टूर्नामेंट्स खेले गए हैं। लेकिन भारत ने अब तक टी 20 वर्ल्ड कप में सिर्फ दो ही कप्तानों का इस्तेमाल किया है। 2007 में पहली बार भारत को चैंपियन बनाने वाले महेंद्र सिंह धोनी टीम इंडिया के पहले टीट्वेंटी कप्तान रहे। वहीं धोनी के बाद विराट कोहली ने 2021 टी 20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की कप्तानी की थी।

मजेदार बात तो ये है कि जहाँ 2007 से 2016 तक खेले गए 10 सालों में महेंद्र सिंह धोनी ने सबसे अधिक 6 बार आईसीसी टी 20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की अगुवाई की, वहीं विराट कोहली ने करीब 5 साल की कप्तानी करियर में सिर्फ एक बार 2021 में भारत के लिए टी 20 वर्ल्ड कप में कप्तानी की है। धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने जहाँ 2007 में टी 20 वर्ल्ड कप जीता था, वहीं 2014 टी 20 वर्ल्ड कप में धोनी भारतीय टीम को फाइनल और 2016 में सेमीफ़ाइनल तक ले गए थे। हालांकि विराट कोहली की कप्तानी में भारत 2021 टी 20 वर्ल्ड कप में ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गया था। टी 20 वर्ल्ड कप में अपनी कप्तानी का डेब्यू करने जा रहे हैं रोहित शर्मा का टी 20 क्रिकेट में कप्तानी का रिकॉर्ड शानदार है। ऐसे में रोहित शर्मा से भारतीय फैन्स को काफी उम्मीदें हैं की वो 15 साल का सूखा खत्म कर भारत को एक बार फिर टी 20 फॉरमेट का चैंपियन बनाएंगे।

Related Articles

Back to top button