T20 World Cup 2022: T20 वर्ल्ड कप में जसप्रीत बुमराह की जगह किसको मिलेगा मौका ? कोच राहुल द्रविड़ और रोहित शर्मा का क्या है राय ?

cricket-newsजसप्रीत बुमराह टी 20 वर्ल्ड कप से बाहर हो चूके हैं लेकिन बड़ी खबर ये नहीं है बड़ी खबर ये है की अभी तक आपके पास जसप्रीत बुमराह का कोई विकल्प ही नहीं है। यानी की बिना जसप्रीत बुमराह के विकल्प को अनाउंस किए आप वर्ल्ड कप के लिए रवाना होने वाले हैं और ये बात हम नहीं कह रहे हैं। ये बात कही है खुद कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा ने। सबसे पहले रोहित शर्मा ने क्या कहा है आपको वो बताते हैं, रोहित शर्मा ने कहा है कि जब हम ऑस्ट्रेलिया पहुँच जाएंगे, उसके बाद हम जसप्रीत बुमराह का जो रिप्लेसमेंट है वो अनाउंस करेंगे।रोहित शर्मा ने कहा कि हमारे ऑस्ट्रेलिया पहुंचने का इंतजार कीजिये, हम ऑस्ट्रेलिया पहुँच जाएंगे।

उसके बाद जसप्रीत बुमरा का विकल्प आपको बताएंगे। राहुल द्रविड़ ने क्या कहा आपको वो भी पहले बताते हैं। फिर आगे बढ़ेंगे। इस खबर के बारे में कह रहे हैं 15 अक्टूबर तक का समय है। बुमराह का रिप्लेसमेंट अनाउंस करने में और कह रहे है की शमीदो सीरीज नहीं खेल पाए थे कोविड की वजह से वो फिलहाल NCA में है और वो उनकी रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं। यानी की आपके पास अभी गेंदबाजी नहीं है। किसको आप खिलाएंगे? किसको नहीं खिलाएंगे। आपको पता ही नहीं है तो ये बात खुद कोच कह रहे हैं। ये बात खुद कप्तान कह रहे है की हमें ऑस्ट्रेलिया पहुंचने दो तो की ये तैयारी है आपकी वर्ल्ड कप के लिए बहुत बड़ी बड़ी बातें की थी।

हमारे पास स्कूल है 50 खिलाड़ी है जिसे एक साथ खिला सकते हैं। दो टीमें यहाँ भेज सकते हैं। दो टीमें वहाँ भेज सकते हैं लेकिन अब तो आपके पास गेंदबाजी नहीं हो रही है वर्ल्ड कप में खेलने के लिएजसप्रीत बुमराह बाहर हो गए है एक हफ्ता पहले से पता है सबको पता है खबर आ गई थी लेकिन उसके बाद से लेकर अब तक आपने क्या किया? कुछ नहीं किया ये करले, वो कर ले, आप के प्रेसिडेंट हैं, वो आपके कह रहे है की नहीं वो बाहर नहीं हुए तरह तरह की खबरें बताई जा रही है। लेकिन आखिर में लेकिन अभी आपके पास कोई विकल्प भी नहीं है क्योंकि आपने तैयार ही नहीं किया और मोहम्मद शमी यह आपने उनको तो अभी बोला ना की टी 20 टीम में वापस आओ उससे पहले तो मोहम्मद शमी यूज़ हो चूके थे। टी 20 क्रिकेट में आप उनको क्रिकेट खेलते नहीं देते थे ।

दीपक चहर जो अच्छा कर रहे हैं, लगातार अच्छा कर रहे हैं।एशिया कप भी टुरिस्ट बनाया और ऑस्ट्रेलिया सीरियसली खिलाई। यहाँ पे खिलाया तो उन्होंने अच्छा परफॉर्म किया। बैट से भी अच्छा परफॉर्म किया। उनको आप कह रहे हैं जाओ ODI खेल लो , भुवनेश्वर कुमार रन पड़वा रहे हैं, हर्षद पटेल रन पड़वा रहे हैं, कल भी रन पड़वा या उन्होंने उन्हें क्या कह रहे हैं? ऑस्ट्रेलिया जाओ ये सेलेक्शन आप कर रहे हैं। सेलेक्शन क्यों हो रहा है, कैसे हो रहा है, इसका कुछ नहीं पता लग रहा है। ये प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं होती, जो पहले होती थी, प्रेस कॉन्फ्रेंस होती थी। सवाल जवाब मीडिया करती थी, उसके जवाब मिल जाते थे, लेकिन अब नो प्रेस कॉन्फ्रेन्स, नो सवाल, नो जवाब ओनली ऐक्शन और ऐक्शन क्या है? एशिया कप हारे पिछले वर्ल्डकप हारे थे। देखिये अब क्या होता है??

यहाँ भी पढ़े: उर्वशी रौतेला ने ऋषभ पंत को बर्थडे डे पर दिया फ्लाइंग किस ? दोनों के विवाद ने फिर पकड़ी आग: उर्वशी बार-बार कर रही है ऋषभ को परेशान

Related Articles

Back to top button