T20 World Cup: ये 4 टीम वर्ल्ड कप में खेलेगी सेमीफाइनल ? ये दो टीम खेलेगी फाइनल ? ये टीम बनेगा विजेता ? जाने कौन-कौन से है वो टीम !

cricket-newsटी 20 वर्ल्ड कप शुरू होने वाला है, लेकिन उससे पहले ही उसको लेकर भविष्यवाणी हो गयी है की टी 20 वर्ल्ड कप के सेमीफ़ाइनल में कौन कौन सी टीमें पहुंचेंगी? कौन सी चार टीमों के बीच टी 20 वर्ल्ड कप के सेमीफ़ाइनल मैच होंगे, जिसमें से एक टीम तो टीम इंडिया की बताई जा रही है और बाकी तीन टीमों की घोषणा किसने की है? किसने ये भविष्यवाणी की है ये आपको बता देते है दरअसल इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर्स ने ये भविष्यवाणी की है कि टी 20 वर्ल्ड कप के सेमीफ़ाइनल में टीम इंडिया तो पहुंचेगी। उसके अलावा उन्होंने तीन और टीमों के नाम बताये है ।इस क्रिकेटर्स का नाम है मोंटी पनेसर जिनको लगता है कि टीम इंडिया के अलावा इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड टी 20 वर्ल्ड कप के सेमीफ़ाइनल में भिड़ने वाले हैं।

आपको बता दें ऑस्ट्रेलिया में होने वाले इस मेगा इवेंट का आगाज 22 अक्टूबर को होगा। सूपर 12 के पहले मुकाबले में चैंपियन ऑस्ट्रेलिया न्यूज़ीलैंड से भिड़ेगी। वहीं भारत अपने अभियान की शुरुआत 23 तारीख को करेगा जब पाकिस्तान से उसकी भिड़ंत होगी। इसी को लेकर मोंटी पनेसर ने ये भविष्यवाणी की है। उन्होंने कहा है, मुझे लगता है कि वर्ल्ड कपफाइनल में भारत के अलावा इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड पहुंचेगी। मैं फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को और भारत को देख रहा हूँ। जीस तरह भारतीय टीम खेल रही है और उनके जो अप्रोच है उस हिसाब से मैं उन्हें इस साल वर्ल्ड कप जीतता हुआ देख रहा हूँ। भारत की बैटिंग शानदार है। रोहित शर्मा भारत की जीत में अहम योगदान निभा सकते हैं। वर्ल्ड कप के दौरान उनकी शुरुआत टीम के लिए अहम रहेंगी।

वहीं इस दौरान मोंटी पनेशर ने भारतीय टीम के बैटिंग ऑर्डर में भी बदलाव की बात कही है। मोंटी का कहना है कि विराट कोहली को आगामी टूर्नामेंट से पारी का आगाज करना चाहिए। यानी की ओपनिंग करनी चाहिए।दरअसल एशिया कप 2022 में विराट कोहली ने अफगानिस्तान के खिलाफ़ बतौर ओपनर ही शतक जड़ा था। इसके बाद चर्चा शुरू हो गई थी। की क्या? कोहली को टीम इंडिया की तरफ से रेगुलर टी 20 मैच में ओपनिंग करनी चाहिए। इसी मु्द्दे पर अपनी राय रखते हुए इंग्लैंड के इस पूर्व गेंदबाज ने कहा कि विराट कोहली अपना फ़ोन वापस हासिल कर चूके हैं। एशिया कप में शतक लगाकर उन्होंने ये बता दिया। मुझे लगता है की 20 वर्ल्ड कप में उन्हें रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करनी चाहिए। देखिये विराट कोहली को सेट होने के लिए थोड़ा समय चाहिए होता है। अगर वो ओपनिंग करेंगे तो उन्हें

समय मिलेगा और फिर वो पॉवरप्ले का फायदा भी उठा सकते हैं। मुझे लगता है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा को पारी का आगाज करना चाहिए और केएल राहुल को नंबर तीन पर बल्लेबाजी करनी चाहिए। तो मोंटी ने ये दो बड़ी भविष्यवाणियां की हैं। एक तो सेमी फाइनल को लेकर की टीम इंडिया सेमीफ़ाइनल में पहुंचेगी, साथ ही साथ ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड पहुंचेगी। इसके अलावा उन्होंने फाइनल में टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया को रखा है और टी 20 विश्व कप का विजेताइंडिया को प्रेडिक्ट किया है। यानी की उनके मुताबिक टीम इंडिया इस विश्व कप को जीत लेगी। ऐसे में आप बताईये आपकी क्या राय है? आप कितने इत्तेफ़ाक रखते हैं? इस भविष्यवाणी से फिलहाल इस वीडियो को देखने के लिए बहुत बहुत शुक्रिया।

यहाँ भी पढ़े: 42 साल की करीना ने अपने हॉट लुक से उड़ाए सबके होश ! फैंस देखकर रह गए दंग : ब्रैंड सूट के लिए पहुंची थी करीना कपूर

Related Articles

Back to top button