मुंगेली: ट्रैक्टर के कैग व्हील में फंस जाने से खेत में जुताई कर रहे, युवक की मौत

मुंगेलीमुंगेली: ट्रैक्टर की कैब विल में फंसकर खेत जुताई कर रहे युवक की मौत मुंगेली जिला अंतर्गत ग्राम धामापुर में एक युवक ट्रैक्टर से खेत जुताई कर रहा था। खेत में पानी होने की वजह से जमीन काफी दलदल हो गई थी। जुताई करते वक्त ट्रैक्टर का बैलेंस बिगड़ा और युवा कैद बिल के नीचे आ गया। उसमें फंस गया, जिससे युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी। घटना फसतहपुर चौकी अंतर्गत ग्राम दामापुर में शनिवार को हुई है।

शव परिजनों को सौंप दी गई

मृतक युवक का नाम राजेंद्र यादव पिता बिहारी यादव उम्र 36 साल है। घटना शाम 7-8 बजे के बीच की है। कोटवार के द्वारा फ़ोन के माध्यम से थाना को सूचना दी गई थी। रात को ही शव को घर लाया गया। रविवार को पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दी गई। सोनालिका ट्रैक्टर को चौकी में रखा गया है। मृतक के परिवार में उसकी पत्नी, तीन बेटों और दो बेटी भी है। कमाने वाला अकेला था।

यह भी पढ़ें: कोरबा: कोयला लदे ट्रेलर ने बाइक सवार 2 युवक को लिया चपेट में

Related Articles

Back to top button