भिलाई: पानी से भरा हुआ ट्रैक्टर के पलट जाने से युवक की मौके पर ही मौत

bhilai-newsभिलाई: में पानी का टैंकर लेकर जा रहे टैक्टर के पलट जाने से उसमे बैठे एक युवक की मौत हो गयी, जबकि चालक किसी तरीके से अपना जान बचा लिया वह कूद करके भाग गया है। घायल को तुरन्त भिलाई शासकीय अस्पताल ले जाया गया था, जंहा डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया है। जामगांव आर थाना प्रभारी एक-एक देवांगन ने बताया की शनिवार करीब दोपहर दो बजे यह घटना हुई हैं। मित्तल कन्ट्रक्शन कम्पनी धमतरी का वहां सड़क निर्माण का काम चल रहा हैं।

ट्रैक्टर के पलट जाने से

इस काम में टैक्टर लगा हुआ था। टैक्टर CG 30, 1452 का चालक पानी टैंकर लेकर ग्राम गब्दी से आमलोरी की तरफ जा रहा था। रास्ते में उसे गब्दी गांव निवासी राजेश कुमार कुंजाम (उम्र 24 साल) मिल गया। उसने टैक्टर वाले से लिफ्ट माँगी राजेश कुंजाम को ग्राम आमलोरी तक जाना था। टैक्टर जैसे ही बेलौदी मोड़ के पास पहुँचा अनियंत्रित हो गया। इससे पहले टैक्टर पलटता चालक उसमे से कूद गया किन्तु टैक्टर पर लिफ्ट लेकर बैठे युवक वंही बैठा रहा।

युवक की मौके पर मौत

फिर क्या था टैक्टर 7 फ़ीट गहरे गड्ढ़े में गिर गया। और इंजन के निचे दब जाने से युवक पूरी तरह से घायल हो गया उसे गंभीर चोटें आयी थीं, अधिक खुन बाह जाने के बजह से उसकी मौत भी हो गयी है। आसपास मौजूद लोगो ने किसी तरीके से राजेश को टैक्टर के निचे से बाहर निकाला, अस्पताल भी पहुंचाया था जंहा डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है। दुर्घटना के बाद से टैक्टर चालक फरार है, जामगांव आर पुलिस वहां चालक की तलाशी कर रही है।

यह भी पढ़ें: महासमुंद: एक करोड़ 22 लाख रुपए के गांजा के साथ आरोपी गिरफ्तार

Related Articles

Back to top button