Team India Coach: टीम इंडिया के अगले कोच होंगे महेंद्र सिंह धोनी ? राहुल द्रविड़ की होगी टीम से छुट्टी, BCCI ने लिया बड़ा फैसला
मतलब यह है कि ना सिर्फ टीम के दो अलग अलग फॉरमैट के लिए दो अलग अलग कप्तान होंगे बल्कि साथ ही साथ तीन के लिए दो कोच भी बनाए जाएंगे और ऐसे में जहाँ राहुल द्रविड़ को टीम इंडिया का टेस्ट फॉर्मेट का कोच बनाए रखा जाएगा। वहीं मुमकिन है कि महेंद्र सिंह धोनी टीम इंडिया के लिए 20 या फिर टी 20 और वनडे टीम की कोचिंग की जिम्मेदारी सम्भालते हुए नजर आ सकते हैं।फिलहाल राहुल द्रविड़ टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट के कोच हैं और टीम इंडिया इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा क्रिकेट खेलने वाली मौजूदा टीम है। ऐसे में राहुल द्रविड़ के इस कार्यभार को कम करने के लिए बीसीसीआई ये बड़ा फैसला ले सकती है।
महेंद्र सिंह धोनी को 2021 में खेले गए टी 20 वर्ल्ड कप में भी टीम इंडिया के साथ जोड़ा गया था। तब महेंद्र सिंह धोनी टीम इंडिया के साथ बतौर कंसल्टेंट जुड़े थे। हालांकि एक सीमित कार्यकाल के लिए जुड़े महेंद्र सिंह धोनी का टीम को कुछ ज्यादा फायदा नहीं हुआ था और 2021 टी 20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया पहले ही राउंड में बाहर हो गई थी। बीसीसीआई मानती हैं कि टीम इंडिया के साथ महेंद्र सिंह धोनी को फुलटाइम जोड़ने से ना सिर्फ टीम को अच्छे नतीजे मिलेंगे, बल्कि युवा खिलाड़ी क्रिकेट के छोटे फॉर्मेट के लिए और बेहतर तरीके से खुद को तैयार भी कर सकेंगे। 2023 में जहाँ पर टीम इंडिया हिंदुस्तान में ही वनडे वर्ल्ड कप खेलते हुए नजर आएगी, वहीं 2024 में वेस्ट इंडीज और अमेरिका में अगला टी 20 वर्ल्ड कप खेला जाना है और बीसीसीआइ इसी के तहत महेंद्र सिंह धोनी को टीम के साथ जोड़ना चाहती है।
चर्चाएँ ऐसी भी है कि आईपीएल के अगले सीज़न यानी की आइपीएल सीज़न 16 के बाद महेंद्र सिंह धोनी बतौर क्रिकेटर जेंटलमेन गेम के हर फॉर्मेट को हमेशा के लिए अलविदा कर देंगे। ऐसे में बीसीसीआइ महेंद्र सिंह धोनी को आईपीएल के बाद टीम इंडिया के साथ इस बड़ी जिम्मेदारी को संभालने की पेशकश कर सकती है। हालांकि बीसीसीआइ की इस पेशकश को लेकर अंतिम फैसला महेंद्र सिंह धोनी को ही लेना होगा। कुछ रिपोर्ट के मुताबिक इसी महीने बीसीसीआई की एपेक्स काउंसिल की होने वाली मीटिंग में बोर्ड अधिकारी स्प्लिट कोचिंग के रोल के बारे में भी चर्चा कर सकते हैं। जिसपर औपचारिक मुहर लगने के बाद महेंद्र सिंह धोनी को टीम इंडिया के साथ जोड़ने के लिए बीसीसीआई अपना प्लैन तैयार करेगी।