दूसरा टेस्ट मैच Team India के बल्लेबाजों ने फंसाया, विराट, पुजारा का फ्लॉप शो, 100 रनों की जरूरत

Team Indiaटीम इंडिया (Team India) के बल्लेबाजों ने बांग्लादेश के खिलाफ़ दूसरा टेस्ट मैच फंसा दिया है। मतलब सवाल यह है कि बल्लेबाज़ों ने यह क्या किया? गेंदबाजों ने तो अपना काम पूरा कर दिया लेकिन बल्लेबाजों ने अच्छा खासा मैच अच्छी खासी सीरीज जीतते जीतते फ़सादी अभी कुछ भी हो सकता है क्योंकि मुकाबले का तीसरा दिन खत्म हो चुका है और अब टीम इंडिया को जीत के लिए 100 रनों की दरकार है। लेकिन चार विकेट टीम इंडिया गंवा चुकी लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, शुभमन गिल, विराट कोहली और अब 100 रन बनाने के लिए टीम इंडिया के पास दिन तो अभी दो है लेकिन ये 100 रन भारी पड़ेगी क्योंकि विकेट धीरे धीरे और खराब हो रही है। विकेट पर स्पिन ज्यादा हो रही है जिसका नतीजा जो था और नमूना जो था वो हमने तीसरे दिन देखा। बांग्लादेश के स्पिनर्स ने टीम इंडिया के अच्छे अच्छे बल्लेबाजों को फंसा दिया।

इस पूरे टेस्ट मैच का अभी तक क्या कुछ नतीजा रहा है आपको बताते हैं क्योंकि बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 227 रन बनाए थे। 10 विकेट के नुकसान पर तब टीम इंडिया के उमेश यादव ने चार विकेट लिए थे। अशविन ने भी चार विकेट अपने नाम किए थे। टीम इंडिया जब पहली पारी में बल्लेबाजी करने आईं तो 314 रन टीम इंडिया ने बनाया, जिसने ऋषभ पंत न 93 और शेष अन्य है ना 87 रन में। टीम इंडिया जब दूसरी वाली बल्लेबाजी करनी है तो 145 रन का टारगेट था जो कि बांग्लादेश 231 पर देर हो चुकी थी। 145 रन बनाने के लिए टीम इंडिया को एड़ी चोटी का ज़ोर लगाना पड़ जाएगा। दूसरी पारी में सात रन बनाकर आउट हो गए। लोकेश राहुल दो रन चेतेश्वर पुजारा छे रन, विराट कोहली एक रन बनाकर आउट हुए, 22 गेंदों का सामना किया अक्सर पटेल अभी नॉट आउट हैं।

26 रन बनाकर और जयदेव उनादकट को क्योंकि दिन का खेल खत्म हो रहा था तो यहाँ पे नाइट वॉचमैन के रूप में भेज दिया। लेकिन ये 100 रन कैसे बनी है? आपके पास? अब ऋषभ पंत हैं और उसके बाद स्टोरेज सईया रविचंद्रन अशविन भी बल्लेबाजी करते हैं लेकिन ये 100 रन चौथे दिन काफी मुश्किल हो जाएंगे। ऋषभ पंत या तो अटैकिंग क्रिकेट खेलें या तो अक्सर पटेल अटैकिंग क्रिकेट खेले तो ये रन बन सकते हैं, लेकिन यहाँ पर यह मैच अब फंसता हुआ दिखाई दे रहा है। 145 रन ज्यादा पड़े नहीं होते, लेकिन टीम इंडिया चार विकेट गंवा चुका है और जिसमें बड़े बड़े टॉप ऑर्डर बल्लेबाज जो अभी तक सीरीज में अच्छा कर रहे थे वो आउट हो चुका है। ऐसे में अक्सर पटेल पर बड़ी जिम्मेदारी होगी। जब चौथे दिन मैच शुरू होगा साथ ही साथ बाकी बल्लेबाज यानी की सुरेश अय्यर, ऋषभ पंत पर भी सबसे बड़ा दारोमदार होगा।

की वो किस तरीके से बल्लेबाजी करते हैं क्योंकि यहाँ पर शाकिब अल हसन की टर्न काफी पूरी। और स्पिनर्स बांग्लादेश के काफी घातक साबित हो रहे हैं। विराट कोहली का विकेट ये दर्शाता है कि इस विकेट पर स्पिन बहुत है और चौथे दिन ये 100 रन भारी पड़ जाएंगे। तो सवाल ये है कि बल्लेबाजों ने क्या किया? गेंदबाजों ने तो पूरी गेंदबाजी अच्छी खासी की। ज़्यादा रन नहीं बनाने दिए, 145 का ही लग सांप को मिला लेकिन बल्लेबाज़ यहाँ पे पूरी तरीके से फ्लॉप हुए। अब चौथे दिन देखना होगा कि टीम इंडिया किस तरीके से खेलते हैं क्योंकि बांग्लादेश में आज तक टीम इंडिया सीरीज हारी नहीं है, ना ड्रॉ हुआ है और अगर ये सीरीज ड्रॉ होती है तो केएल राहुल की कप्तानी पर भी सवाल उठेंगे की किस तरीके की कप्तानी उन्होंने की। वो चौथा दिन टीम इंडिया के लिए बहुत अहम होगा। लेकिन दिलचस्प है की किस तरीके से अब बल्लेबाज प्लानिंग करते है।

Related Articles

Back to top button