छत्तीसगढ़ी मॉडल से दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार : रायपुर- होटल में धोखे से बुलाकर किया था जबरदस्ती दुष्कर्म, देखे रिपोर्ट
वह पहले भी मारपीट, रस ड्राइविंग जैसे मामलों में आरोपी रह चुका है। कुछ समय पहले साहिल जैन केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह का सोशल मीडिया प्रभारी हुआ करता था। खराब रवैये और मंत्री के नाम का गलत इस्तेमाल करने की वजह से साहिल जैन केंद्रीय मंत्री की टीम से बाहर कर दिया गया था। लड़की ने पुलिस से अपनी शिकायत में कहा की मुझे 23 अगस्त की शाम मेरे दोस्त नितेश ने कॉल करके वीआईपि रोड स्थित होटल में बुलाया और साहिल जैन से मिलने को कहा होटल का कमरा साहिल के नाम से बुक था और वो मुझे कमरा नं 10 में लेकर गया कुछ देर बाद वहा नितेश भी आ गया और तीनो बात कर रहे थे तभी नितेश वहा से चला गया फिर साहिल ने कमरे का दरवाजा बंद किया और दुष्कर्म करने लगा |
युवती के मना करने पर भी साहिल नहीं रुका और उसने रेप किया। लड़की ने कहा कि वो चिलाती चीखती रही, मगर मदद को कोई नहीं आया। घटना के बाद रात में ही लड़की ने जानकारी राजेंद्र नगर थाने की पुलिस को फ़ोन पर दी। थाने के स्टाफ ने कह दिया कि आप के साथ हुई घटना की जानकारी डायल 112 को दे दो। लड़की का दावा है कि उसने डायल 112 पर फ़ोन किया मगर कॉल कनेक्ट नहीं हो पाई। इसके बाद उसने इस घटना की जानकारी अपने परिजनों को भी दी। 25 अगस्त को तेलीबांधा थाना पहुँचकर एफआईआर दर्ज कराई |
यहाँ भी पढ़े: बीजली की समस्या से परेशान लोगो ने उठाई आवाज : थोड़ी हवा चलने और पानी गिरने पर कर देते है बिजली बंद, देखे रिपोर्ट