बहु ने टांगी मार कर सास की हत्या कर दी: सूरजपुर जिला में धारदार हथियार से सिर में प्राणघातक प्रहार चोट पहुंचाकर अधेड़ महिला की हुइ हत्या
जाने पर गुरुवार को थाना प्रतापपुर में धारा 302 भारतीय दंड विधान के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया। एक व्यक्ति प्रतापपुर मलोक सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रतापपुर पुलिस के द्वारा मामले के सभी पहलुओं पर गंभीरता पूर्वक विवेचना किया गया। इस दौरान जानकारी मिली कि मृतिका सफानो बाई की बड़ी बहु रूमती बाई अपने सास को पसंद नहीं करती थी। संदेह के आधार पर मृतिका की बहू रूमती को कड़ाई से पूछ्ताछ करने पर सांस की हत्या करना स्वीकार करते हुए बताया कि घटना दिनांक की शाम को बाड़ी तरफ से घर आने पर दरवाजे के पास सास को
सोए देखकर घर के अंदर जाने और उसकी सास द्वारा उठने पर मारपीट करने की आशंका पर टांगी से प्राणघातक हमला कर गंभीर चोट पहुंचाया और टांगी को बाड़ी में छुपा देना बताया था। आरोपी रूमती बाई पति दशरत उम्र 46 साल निवासी ग्राम चंदेली के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त टांगी जब्त कर गिरफ्तार किया गया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी प्रतापपुर नीलिमा तिर्की, एसआइ राजेश तिवारी, प्रधान आरक्षक राजेश यादव, आरक्षक अवधेश कुशवाहा, महिला आरक्षक दिनेश्वरी कुजूर नमामी वहाँ हेमकुमारी सक्रिय रहे।