घर में सो रहे वृद्ध पर हाथी ने किया हमला : हाथी ने दीवाल तोड़कर वृद्ध को सूंड में लपेटकर बाहर खींच लिया और पटक दिया जमीन पर, पढ़े न्यूज़
हाथी ने इस गांव के किनारे में स्थित किरण केरकेट्टा के घर को तड़के लगभग 4:00 बजे निशाना बनाया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हाथी ने पहले धीरन के कच्चे मकान की दीवार को क्षतिग्रस्त किया। 65 वर्षीय बैठे इस समय घर में अकेले थे। उनके स्वजन रोजगार की तलाश में बाहर गए हुए हैं। दीवार गिरने की आवाज सुनकर गहरी नींद में सो रहे वृद्ध की नींद टूटी।आँख खोलते ही सामने हाथी को खड़ा हुआ देखकर उसके होश उड़ गए।
इससे पहले वह संभल कर भाग पाता। अतिकाय हाथी ने उसे सूंड में लपेटकर टूटे हुए दीवार से बाहर खींच लिया और जमीन पर पटक दिया। गनीमत रही कि हाथी ने जमीन पर घायल होकर पड़े वृद्ध को पैरों से नहीं कुचला और आगे बढ़ते हुए बगल के घर के दरवाजे पर रखे हुए धान को खाते हुए आगे बढ़ गया। पार्टी के जंगल की ओर वापस जाने के बाद स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना प्रशासन को दी। घटनास्थल पर पहुंचे 108 संजीवनी एंबुलेंस की सहायता से घायल वृद्ध धीरन केरकेट्टा को पत्थलगांव के अस्पताल में भर्ती कराया गयाहै।