पटरी पर गिर गई युवती, ट्रेन ने लिया जान : बलौदाबाजार में ट्रेन की ट्रैक पर गिर गई एक युवती, हुए शरीर के कई टुकड़े देखे रिपोर्ट

balaudabazaar-newsबलौदाबाजार भाटापारा में एक युवती की ट्रेन से गिरकर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि युवती बिलासपुर से अपने घर भिलाई लौट रही थी। इसी दौरान वह निपनिया रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन से नीचे ट्रैक पर गिर पड़ी और तभी दूसरी ओर से आ रही एक अन्य ट्रेन की चपेट में आ गई। इससे उसके शरीर के कई टुकड़े हो गए। हादसे की सूचना मिलने पर निपनिया पुलिस पहुंची और मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुट गई है।

जानकारी के मुताबिक भिलाई निवासी मोनिका आलमपुर उम्र 31 वर्ष इंटरव्यू देने के लिए सोमवार को बिलासपुर गयी थी। वहाँ से शाम करीब 6:00 बजे वह दानापुर एक्सप्रेस से लौट रही थी। इसी बीच रात करीब 8:00 बजे निपनिया स्टेशन से पहले ददारी निपनिया के बीच हुआ ट्रेन से नीचे गिर गए। रेलवे ट्रैक पर शव पड़े होने की सूचना पर पहुंची और पुलिस को सूचना दी। मोनिका के पास से मिले मोबाइल से उसकी मंगलवार तड़के करीब तीन से 3:30 बजे के बीच शिनाख्त हो सकी। इसके बाद पुलिस ने परिजनों को सूचना दी। उनके पहुंचने के बाद शव का पोस्टमॉर्टम कराकर उन्हें सौंप दिया गया। मोनिका ने ग्रैजुएशन किया था। हादसे के बाद उसके परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है।

यहाँ भी पढ़े: ज्वेलरी शॉप से हुई 17 लाख की चोरी : महासमुंद के बुलबुल ज्वेलर्स में अज्ञात चोरो के द्वारा 17 लाख के गहने की चोरी, देखे रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button