झूठी निकली विमान में बम होने की खबर ! बारीकी से किया गया एयरपोर्ट का जाँच : एयरपोर्ट अधिकारियो ने ली राहत साँस

hindi-newsरूस की राजधानी मॉस्को से दिल्ली आ रहे विमान में बम रखे जाने की सूचना से शुक्रवार सुबह कई घंटे तक हड़कंप की स्थिति बनी रही। दिल्ली में विमान की लैंडिंग के बाद सभी सदस्यों और विमान में सवार सभी यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया। इस कड़ी में कुल 386 यात्रियों और चालक दल के 16 सदस्यों को उड़ान से सुरक्षित उतारा गया। दिल्ली पुलिस के मुताबिक बारीकी से की गई जांच के बाद बम की सूचना को अफवाह करार दिया गया।

इसके बाद दिल्ली एअरपोर्ट के अधिकारियों ने भी राहत की सांस ली। अधिकारियों के मुताबिक गुरूवार की रात को इंदिरा गाँधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर मॉस्को से दिल्ली आने वाली विमान में बम की धमकी भरा ई मेल प्राप्त हुआ था। इसके बाद सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट पर रखा गया था और हवाई अड्डे के सुरक्षा कड़ी कर दी गई थी। फिलहाल जांच में दिल्ली पुलिस को कुछ भी नहीं मिला।

Related Articles

Back to top button