देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछली बार की तरह इस बार भी सैनिकों के साथ मना रहे है दिवाली : पीएम ने कहा- आप सभी मेरे परिवार हो

hindi newsदेश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछली बार की तरह इस बार भी सैनिकों के साथ दिवाली मना रहे है। पीएम मोदी आज सुबह ही कारगिल पहुँच गए। प्रधानमंत्री ने दिवाली के मौके पर सभी देशवासियों को दीपावली की शुभकामनाएं दी हैं। दिवाली के अवसर पर सेना के जवानों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मेरे लिए तो वर्षों-वर्षों से मेरा परिवार आप ही सब है। मेरी दीपावली की मिठास आपके बीच बढ़ जाती है। मेरी दीपावली का प्रकाश आपके बीच है और अगली दिवाली तक मेरा पद प्रशस्त करता है।

साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने दिवाली का मतलब भी समझाया। पीएम मोदी दिवाली के उत्सव पर लगातार अलग-अलग जगहों पर पहुँच रहे हैं। वो सबसे पहले 21 अक्टूबर को बाबा केदारनाथ और बद्रिनाथ के दर्शन करने पहुंचे थे। इसके बाद 23 अक्टूबर को अयोध्या के दीपोत्सव में शामिल हुए। साथ ही अयोध्या पहुँचकर उन्होंने रामलला विराजमान के भी दर्शन किए थे। पीएम मोदी ने अब तक सरहद के अलग अलग इलाकों में जाकर सेना के जवानों के साथ दिवाली मनाई है और इस साल जुलाई 2022 में वो कारगिल पहुंचे है।

Related Articles

Back to top button