महिला अधिकारी से बहस करना पड़ा प्रिंसिपल को भारी : सरकार ने कर दिया प्रिंसिपल का प्रतिनियुक्ति रद्द
उनकी प्रतिनियुक्ति समाप्त कर दी गई है। करीब दो महीने पहले स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम सासकिय स्कूल में पैरेंट टीचर मीटिंग के दौरान महिला सहायक शिक्षा अधिकारी पुष्पा दिवाकर पर स्कूल के प्राचार्य एचएल भारतीय भड़क गए थे। उन्होंने महिला अधिकारी को ये तक कह दिया था कि प्रिंसिपल के सामने अपनी औकात मत दिखाना तुमने स्कूल को घटिया कर दिया है। महिला अधिकारी की गलती बस इतना थीउन्होंने एक शिक्षक से वहाँ की अव्यवस्था को लेकर सवाल पूछ लिया था।
नकल इसी स्कूल में सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी पुष्पा दिवाकर का बच्चा भी पढ़ता है। वो भी पैरेंटस मीटिंग में भाग लेने के लिए पहुंची थी।प्राचार्य ने उनसे भड़कते हुए कहा कि मेरे सामने तुमने कैसे सवाल कर दिए, तुम कौन होती हो? सवाल पूछने वाली प्राचार्य के सामने तुमने सवाल कैसे पूछा? बार बार तुम शिकायत करती हो? कहा कि सारा काम तुमने ही बिगाड़ा है। मिड डे मील की भी शिकायत तुमने ही की है।
उस पर पुष्पा दिवाकर ने कहा कि बच्चे दूर जाते थे इसलिए ऐसा किया गया। वह समूह दिला सकती है जो स्कूल में ही मिड डे मील की व्यवस्था करेगा। भोजन बनाने का काम भी करेंगे। गुस्से में प्राचार्य साहब ने यहाँ तक कह दिया था कि अपनी औकात डीओ ऑफिस में दिखाना प्रिंसिपल के सामने मत दिखाना। इस दौरान पुष्पा दिवाकर ने बार बार प्राचार्य से अमर्यादित भाषा का प्रयोग नहीं करने को कहा था, लेकिन वह नहीं माने। अब उनको सस्पेंड कर दिया गया है।