तेज रफ़्तार ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा : हादसे में ट्रक हुआ पूरी तरह छतिग्रस्त, ट्रक ड्राइवर की मौत, देखें रिपोर्ट

sarguja-newsछत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में गुरुवार रात एनएच 130 पर ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। ऐसे हादसे में ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गयी। वहीं क्लीनर कैबिन में बुरी तरह फंस गया। करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद उसे गाड़ी से निकाला जा सका। लखनपुर के कुंवरपुर जलाशय के पास संकेतक नहीं होने के कारण अनियंत्रित होकर ट्रक पलट गया। हादसे में घायल हुए क्लीनर की हालत बेहद गंभीर है और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के मुताबिक गाड़ी नंबर बीआर 06, जीसी 9663 बलौदा बाजार में सीमेंट लोडकर उत्तर प्रदेश के बनारस जा रहा था। ट्रक में ड्राइवर मुकेश पटेल और क्लीनर अविनाश शर्मा सवार थे। जैसे ही ट्रक सरगुजा में एनएच 130 पर कुंवरपुर जलाशय के मोड़ के पास पहुंचा तो वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया। क्यों की यहाँ सड़क निर्माण का काम लंबे समय से हो रहा है, जिसके बाद सड़क बेहद खराब है। इसके बावजूद यहाँ कोई संकेतक नहीं लगाया गया है। ट्रक तेज रफ्तार में था और वो खराब सड़क पर अपना नियंत्रण नहीं रख सका।

जिससे हादसा हुआ। ट्रक पलटने से कैबिन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें क्लीनर फंस गया। आसपास के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और कैबिन में फंसे क्लीनर अविनाश को उसमें से निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया। लखनपुर थाने के एसआई अरुण गुप्ता ने बताया कि मृतक मुकेश पटेल मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले का रहने वाला था। उसके परिजनों को दुर्घटना की सूचना दे दी गई है। परिजन वहाँ से छत्तीसगढ़ के लिए निकल गए हैं।

यहाँ भी पढ़े: महिला ने 80 हजार में कर दिया नाबालिक का सौदा : आरोपियों द्वारा नशीली दवाई खिलाकर लगातार किया गया दुष्कर्म, पढ़े पूरा न्यूज़

Related Articles

Back to top button