14 हाथियों के दल ने मचाई दहशत | 4 घरों को किया क्षतिग्रस्त: पत्थलगांव में 14 हाथियों के दल ने यहाँ पर दहशत मचाई। 4 दिन से हाथी डटे रहे
और ये जहाँ भी जाता है तो अक्सर तोड़फोड़ और वहाँ पर क्षति पहुंचाने के ज्यादा इसकी अभी तक की घटनाएं देखी गई है। यह पत्थलगांव क्षेत्र में चार दिनों से लगातार आप ये हाथी उत्पात मचा रखा है और आये दिन चार घर, पांच घरों को ये क्षतिग्रस्त करके वहाँ रखा अनाज को चौपट कर डालता है। आज बीती रात भी ये कोकियाखार के पास में पहुंचा हुआ था। हाथियों का दल तो वहाँ पर वनविभाग के कर्मचारियों को पहले से ही आसपास के लोगों को जाकर सतर्क कर रहे थे।
इसी दौरान जब जंगल से लगा हुआ दो घरों में ये हाथियों का दल समीप पहुंचा तो वहाँ पर ये जानकारी मिली कि एक दंपति इस घर में रह रही है तो जो भागने के किसी भी स्थिति में नहीं थी, वहाँ पर वन विभाग के कर्मचारी तत्काल मौके पर पहुंचे और वो हाथियों के पहुँचने के हमलों से पहले ही वो ही इस दंपति को उन्होंने सुरक्षित बचा के एक अलग स्थान पर पहुंचा दिया था। इसको लेकर ग्रामीणों में हाथियों को लेके एक वन विभाग के प्रति निश्चित रूप से थोड़ा सा एक अपनापन बना हुआ है। जो की ये अगर वनकर्मियों का दल वहाँ नहीं पहुंचा तो ये तय था की आज वहाँ पर एक जन हानि को रोकना संभव नहीं हो पाता।