युवक ने ट्रांसपोर्ट कंपनी के ऑफिस में चलाई गोली ! गोली चलने से ऑफिस में फैली दहशत : इधर-उधर भागे लोग, शीशे पर लगी गोली
पत्र लिखने वाले ने खुद को एक गैंग का प्रदर्शन किया है। ऑफिस के अंदर धमकी भरा खत में फेंका गया है। इसमें लिखा है यदि झारखंड में काम करना है तो मुझसे सेटिंग करना होगा। आरोपी ने खुद को अमन साहू गैंग का सदस्य मयंक सिंह बताया है। इस संबंध में पुलिस ने बताया कि कोरबा कोतवाली क्षेत्र में एक बाइक सवार ने टीपी नगर स्थित आरकेटीसी के कार्यालय में गोली चलाई है और एक पर्चा फेंका है, जिसमें झारखंड में माइनिंग विवाद का उल्लेख है।
गोली ऑफिस के शीशे पर लगी है। बाइक सवार के लिए पुलिस द्वारा नाकेबंदी की जा रही है। कुछ महीने पहले झारखंड के चतरा में आरकेटीसी कार्यालय पर भी इसी तरह की फायरिंग हुई थी। पुलिस को यह मामला कोयला कारोबार से जुड़े होने की आशंका है। गोली चलाने वाले युवक की तस्वीर दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।