सड़क में इतने बड़े-बड़े गड्ढे कि लोग नहा भी सकते हैं : जांजगीर चांपा में सड़को का बुरा हाल दे रहा हादसे को बुलावा, देखे रिपोर्ट

जांजगीर चांपानवीन जिला शक्ति के अंतर्गत ग्राम पंचायत नंदेली से बोईरडीह टेमर फाटक मार्ग बारिश की वजह से बेहद खराब हैं। सड़कों पर चलना दुर्भर हो गया है। ऐसा नहीं है कि यहाँ के जनप्रतिनिधियों को इसकी जानकारी नहीं है। हरदिन इस मार्ग से प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधि गुजरते हैं, लेकिन न तो अफसर पाल कर रहे हैं और न ही जनता के नुमाइंदे। बरसात के समय इन गड्ढे में पानी भर जाता है। इससे आने जाने वाले लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ता है। बरसात में कीचड़ का दिक्कत बरसात के बाद धूल -धक्कढ़ की दिक्कत |

इस मार्ग से होकर स्कूल जाने वाले छात्र छात्राओं को यहाँ रोज़ गुजरना पड़ता है। कभी भी उनके साथ कोई बड़ा हादसा हो सकती है।ग्रामीणों ने बताया कि यह सड़क पहले डामर का था अभी इसकी हालत खराब है। इस सड़क को बने लंबे समय हो चुका है। इसके बावजूद भी इसकी मरम्मत नहीं की जा रही है। सड़क को लेकर के ग्रामीण बड़ी आंदोलन कर सकते हैं। इन दिनों बारिश की वजह से सभी गड्ढे में पानी भर गया है। वाहन चालकों को गड्ढे की गहराई का अंदाजा नहीं लग पाता। इस वजह से इस सड़क में दुर्घटनाएं बढ़ गई है।

यहाँ भी पढ़े: स्वामी आत्मानंद स्कूल से शिक्षकों समेत 64 लोगों को कलेक्टर ने हटाया : रायगढ़ शिक्षकों को अंग्रेजी माध्यम में पढ़ाने से अयोग्य बताकर हटाया गया है

Related Articles

Back to top button