छत्तीसगढ़ में होगी दो-तीन दिन तक लगातार बारिस : मौसम विभाग ने दिया चेतावनी, कहा होगी भारी बारिस, पढ़े पूरा न्यूज़ कब से होगी बारिस

raipur-newsपिछले कुछ दिनों तक लगातार बारिश के बाद 2-3 दिन के लिए मौसम शांत रहा। इस बार फिर से बादल में बदलाव देखी जा रही है और मौसम अपना रूप बदल रही है। रायपुर में बुधवार सुबह हल्का बूंदा-बांदी हुई। हालांकि आसमान में बादल की छटा मौजूद हैं। बताया जा रहा है बुधवार से वर्षा की गतिविधियाँ बढ़ जाएगी। 25 अगस्त से अगले तीन चार दिनों के लिए अच्छी बरसात की संभावना बन रही है। रायपुर मौसम विज्ञान केंद्र के व्यज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया, मॉनसून का अधिकतर हिस्सा बीत चुका है।

ऐसे में वर्षा गतिविधियाँ अब ढलान की ओर है। इन दो तीन दिनों में ब्रेक के बाद एक बार फिर वर्षा गतिविधियों बढ़ने वाली है। 24 अगस्त से पूरे प्रदेश में बादल बढ़ेंगे, सामान्य वर्षा होगी। 25 अगस्त से 27 अगस्त तक प्रदेश के अधिकांश हिस्से में बरसात होने की संभावना बन रही है। अभी भारी बारिश की संभावना कम है, लेकिन अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम स्तर की बरसात हो सकती है। इस वजह से हवा में नमी बनी रहेंगी। तापमान भी गिरेगा। अगस्त के बाद वर्षा गतिविधियाँ धीरे-धीरे कम होती जाएगी। मौसम विभाग के मुताबिक अगस्त महीने में सामान्य तौर पर औसतन 299 मिलीमीटर मासिक बरसात होती है। राजधानी रायपुर से रायपुर में ही कम से कम 14 दिनों तक बरसात दर्ज की गई है।

मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को प्रदेश में कांकेर जिले में सबसे ज्यादा बरसात हुई है। अंतागढ़ में 29.2 मिलीमीटर, पखांजूर में 22.2 मिलीमीटर बरसात दर्ज की गयी। वहीं दुर्गकोंदल में 17.2 मिलीमीटर, चरामा में 16.5 मिलीमीटर, कांकेर में 14.8 मीटर, नरहरपुर में सात छे मिलीमीटर और भानुप्रतापपुर में 1.6 मिनट पर बरसात रिकॉर्ड दर्ज की गई है। वहीं रायपुर जिला में सबसे अधिक बरसात माना में रिकॉर्ड हुई है। आरंग में 205, रायपुर के फूलपुर के पास 1.64 और तिल्दा में 07 मिलीमीटर बरसात दर्ज हुई है। वहीं आज बुधवार को प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बारिश हो सकती है।

यहाँ भी पढ़े:फर्जी बिजली बिल देकर करते थे धोखाधड़ी, दो आरोपी गिरफ्तार : घर-घर जाकर बिजली बिल कम करने का झांसा देकर करते थे ठगी, पढ़े पूरा न्यूज़

Related Articles

Back to top button