Hardik Pandya को ये 3 बातें बनाती है सबसे अलग, मैच जितने के बाद किया बड़ा खुलासा, क्यों लिया चौकाने वाला फैसला
हम द्विपक्षीय सिरीज़ में बहुत अच्छा कर रहे हैं और अब हमने इस तरह खुद को चुनौती देने का फैसला किया है।सच कहूं तो सभी युवा खिलाड़ियों ने हमें मुश्किल हालात से बाहर निकाला। पंड्या की कप्तानी का फंडा एक दम क्लियर है। मुश्किल हालातों में जीतोगे तभी आगे बढ़ पाओगे। पंड्या ने अपनी कप्तानी में ये करके भी दिखाया है।पांड्या जब से कप्तान बने हैं, जीती मिल रही है और अब पांड्या को क्रिकेट फ़ैन्स अगला धोनी बता रहे हैं।क्योंकि धोनी जैसे ही पांड्या कप्तानी करते हैं, पांड्या के अंदर वो तीन ऐसी खास बातें हैं जो उन्हें महान कप्तान बना सकती है। मैदान पर शांत रहते हैं पांड्या।पांड्या मैदान पर धोनी की तरह कूल रहते हैं और कोई भी फैसला लेने में हड़बड़ी नहीं करते।
श्रीलंका के खिलाफ़ भी पांड्या का कूल अप्रोच देखने को मिला। इसके अलावा जब संजू ने टॉप किया तो शांति से उन्हें देखा और फिर हस दिए। यही दर्शाता है कि पांड्या अपनी कप्तानी को लेकर फोकस है। लीडिंग फ्रॉम फ्रन्ट एक अच्छा कप्तान वही होता है जो खुद जिम्मेदारी लेकर टीम को आगे बढ़ाता है।हार्दिक ने पहले टीम इंडिया के लिए बल्लेबाजी की और खुद पहला ओवर लेकर भी आए।जिससे बाद में अपने मेन स्ट्रीम बॉलर से गेंदबाजी करवा सके, क्योंकि टी 20 के लिहाज से वानखेड़े स्टेडियम में 163 का लक्ष्य कोई बड़ा नहीं था।लेकिन खुद आगे आकर फैसले लिए और नतीजा टीम इंडिया पहले मैच में जीत गई। हैरान कर देने वाले फैसले लेना।
एक कप्तान को महान उसके फैसले और रणनीति बनाती है। ऐसे प्लेन्स जो विरोधी के समझ से परे हो जाए।पंड्या के पास वो क्वालिटी है। तभी तो सभी को चौंकाते हुए पांड्या ने 13 रन बचाने के लिए लास्ट ओवर अक्षर पटेल को दे दिया और पटेल भी कप्तान के भरोसे पर खरे उतरे।क्योंकि किसी ने नहीं सोचा था कि एक स्पिनर 13 रन बचा लेगा। पंड्या की कप्तानी का लोहा सबने माना है आईपीएल हो या फिर टीम इंडिया, पांड्या की पावर का कोई तोड़ नहीं है।पांड्या को फ्यूचर के टी 20 कप्तान के रूप में देखा जा रहा है और अभी से पंड्या ने अपना होमवर्क भी शुरू कर दिया है क्योंकि पांड्या का लक्ष्य सिर्फ वर्ल्ड कप जीतना है।
यहाँ भी पढ़ें:Ind Vs SL: पहले T20 में टीम इंडिया की प्लेइंग-11 तय, हार्दिक पांड्या देंगे शुभमन को T20 डेब्यू का मौका