फर्जी बिजली बिल देकर करते थे धोखाधड़ी, दो आरोपी गिरफ्तार : घर-घर जाकर बिजली बिल कम करने का झांसा देकर करते थे ठगी, पढ़े पूरा न्यूज़

korba-newsकोरबा में फर्जी बिजली बिल देकर धोखाधड़ी करने के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार बिजली बिल कम करने का झांसा देकर करते थे ठगी, मीटर रीडिंग का ठेका में कर चूके हैं काम | कोरबा जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में फर्जी बिल देकर ठगी करने वाले गिरोह में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं प्रार्थी महावीर प्रसाद साहू पिता शंकर लाल साहू निवासी नकटीखार कोरबा के द्वारा दिनांक 13 अगस्त 2022 को रामपुर पुलिस चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराया कि विकास तिवारी नाम का व्यक्ति घर आकर कहा कि आपका बिजली का बिल बहुत ज्यादा आया है, अगर आप चाहेंगे तो मैं कम कर दूंगा। अगले माह से बिल कम आने लगेगा।

इसके एवज में आपको आधा बिल पटाना पड़ेगा। आरोपी के झांसे में आकर प्रार्थी द्वारा फोन पे, गूगल पे के माध्यम से कुल ₹30,000 ठगी कर लिया। कुछ दिन पश्चात बिजली विभाग से फिर से मिल प्राप्त होने पर उसे ठगी का अहसास हुआ। पुलिस चौकी रामपुर में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा 420 के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। वहीं पुलिस अधीक्षक कोरबा संतोष सिंह को इसी प्रकार लगातार सूचनाएं मिल रही थी कि जिले में एक गिरोह सक्रिय है, जो बिजली उपभोक्ताओं के घर-घर जाकर उन्हें बिजली बिल कम करने का झांसा देकर उनसे ठगी कर रहा है।

वहीं उक्त सूचना पर संतोष सिंह द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के नेतृत्व में नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा योगेश साहू के पर्यवेक्षण में चौकी प्रभारी रामपुर उप निरीक्षक कृष्णा साहू साइबर सेल की टीम को गुप्त ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया था। वहीं पुलिस चौकी रामपुर में दर्ज है। उक्त मामले के आधार पर साइबर सेल की टीम द्वारा जांच शुरू किया गया। पाया गया कि आरोपी विष्णु देवांगन पिता कौशल प्रसाद देवांगन इम राकेश रातें पिता रामप्रसाद रात्रे चांपा थाना शाहपुर जिला जांजगीर चांपा के द्वारा गिरोह बनाकर उक्त घटना को अंजाम दिया जा रहा है। वहीं आरोपीगण द्वारा बिजली उपभोक्ताओं के घर पर जाकर उनके फ़ोन पर वॉट्सऐप के माध्यम से फर्जी बिल प्रेषित कर उनसे फ़ोन पर गूगल पे एवं नकदी रकम लेकर किया जा रहा है धोखाधड़ी। उक्त मामले में आरोपी विष्णु देवांगन ,राकेश रात्रे को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

यहाँ भी पढ़े: स्कूल के छात्रों में हुई चाकूबाजी : रायपुर- स्वामी आत्मानंद स्कूल के छात्र ने मोजे में छिपाकर रखा था चाकू, पढ़े पूरा न्यूज़ क्या है मामला

Related Articles

Back to top button