चोरो ने कपडा दुकान को बनाया अपना निशाना, कैश काउंटर किया पूरा खाली : जांजगीर चांपा में चोरो का आतंक, सप्ताहभर में हुई दूसरी बार चोरी

जांजगीर चांपाजांजगीर चांपा जिला के पामगढ में सप्ताहभर के भीतर दूसरी बार चोरी हुई है। इस बार चोरों ने एक कपड़ा दुकान को निशाना बनाया और वहाँ से नकद ले उड़े। के मोबाइल दुकान में हुई चोरी की गुत्थी पुलिस सुलझा भी नहीं पाई थी और थाना से कुछ दूरी पर जगन तालाब के पास कपड़ा दुकान का ताला तोड़कर चोरों ने फिर एक बार चोरी को अंजाम दे दिया। चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

दुकान संचालक ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है और पुलिस चोरों की तलाश में जुटी है। पामगढ निवासी उमेश साव ने पुलिस थाना पहुँचकर रिपोर्ट दर्ज कराया।दुकान संचालक 10 सितंबर को रोज़ की तरह रात 9-10 बजे के बीच अपनी दुकान में ताला लगाकर वह घर गया था। रविवार सुबह लगभग 7:00 बजे दुकान खोलने के लिए आया तो देखा दुकान का ताला गायब था। शटर ऊपर उठे हुए थे।

चोरी होने का अंदेशा होने पर दुकान के अंदर जाकर देखा तो दुकान का सामान अस्त व्यस्त पड़ी थी। दुकान के काउंटर में रखे 10,20 50,100 के नोट एवं सिक्के लगभग ₹4000 अज्ञात चोर ले गए थे।इस कपड़ा दुकान में हुई चोरी की घटना बीते देर रात लगभग 1:30 बजे की बताई जा रही है। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। पुलिस ने दुकान संचालक उमेश साव की शिकायत पर अज्ञात चोर के खिलाफ़ अपराध पंजीबद्ध कर चोरों की पता लगाने में जुट गई है।

यहाँ भी पढ़े: मुंबई एयरपोर्ट पर सुहाना खान के फैन्स के साथ फोटोज क्लिक करने पर भड़क गईं गौरी खान ! फोटो खिचाने से कर दिया मना

Related Articles

Back to top button