भ्रष्टाचार का गड़ बना यह गांव : गांव के सरपंच और सचिव मिलकर कर रहे भ्रष्टाचार, फर्जी तरीके से निकाले लाखो रूपये , देखे रिपोर्ट
सक्षम अधिकारी को बार बार अवगत कराने पर भी न तो ध्यान देते हैं और ना ही निरीक्षण करने के लिए कार्यालय से बाहर निकलते हैं और सब कुछ जानकर भी अनजान बने हैं। तालाब में पानी भराव, गांव की साफ सफाई, वृक्षारोपण आदि के नाम से 45,000 ,10,000 15,000 12,500 ₹19,392 ₹25,000 और पेयजल के लिए ₹30,000 तथा बोरवेल के लिए ₹18,000 निकाले गए। गांव में इनमें से कोई भी काम तरीके से नहीं हुआ है। कुल मिलाकर बड़ी मात्रा में यहाँ भ्रष्टाचार हो रही है।