Tiger Shroff ने Tara Sutaria के लिए Disha Patani को छोड़ दिया? नए एड ने दी अफेयर की खबरों को हवा

Tiger-Shroffक्या तारा और Tiger Shroff हैं बॉलीवुड के नए कपल क्या तारा के लिए टाइगर ने दिशा को छोड़ दिया दोनों का साथ हुआ ब्रेकअप तो अब लिंकअप की आई खबर अब ये सवाल और बातें हमारे नहीं बल्कि उन तमाम सोशल मीडिया यूजर्स के हैं जो इस समय बॉलिवुड ऐक्टर टाइगर श्रॉफ और एक्ट्रेस तारा सुतारिया के नए ऐड को देख रहे हैं। एक इन्नर वेर ब्रैन्डस के लिए सात हाँ, ये ये दोनों स्टार्स के हेड पर हर किसी की नजरें टिक्की की टिक्की रह गई है। आखिर इस ऐड में इनके बीच बढ़ी नजदीकियों की खबरों को हवा जो दे दी है। दरअसल, टाइगर और तारा ने हाल ही में एक ब्रैंड का ऐड शूट किया है। इस ऐड में वो

सर्वेयर का प्रमोशन करते दिखे हैं। दोनों की जोड़ी साथ में काफी अच्छी लग रही है। वहीं आठ में इनकी कमाल की केमिस्ट्री भी देखने को मिल रही है। वैसे ये ऐड ही नहीं इससे पहले दोनों फ़िल्म स्टूडेंट ऑफ द इअर टू और हीरोपंती टू में भी काम कर चूके हैं। लेकिन अब इन केस नए और एक्स्क्लूसिव ग्रैन्ड ऐडवर्टाइजमेंट ने इन दोनों के लिंकअप की खबरों को और भी ज्यादा गर्मा दिया है क्योंकि इस ऐड को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स के बीच ऐसी चर्चा छिड़ी है कि पक्का टाइगर और तारा के बीच कुछ ना कुछ तो जरूर चल रहा है।

यहाँ तक कि लोगों ने तो इन दोनों के अपने अपने पार्टनर से हुए ब्रेकअप का कनेक्शन भी इससे जोड़ दिया है। लोगों का कहना है कि तारा और टाइगर का ब्रेकअप साथ ही हुआ तो अब दोनों ही एक दूसरे के साथ इश्क भी लड़ा रहे हैं। इस से ऐड के कमेंट सेक्शन में तो कुछ नेटिजंस भी सीधे सीधे इस खबर पर कन्फर्म वाली मुहर लगा चूके हैं। एक यूज़र ने लिखा दिशा को छोड़ दिया।

अब तारा से अफेयर हो गया तो एक और यूज़र ने पूछा यह दोनों डेट कर रहे हैं क्या? इसके अलावा कई यू सर दोनों की जोड़ी को अच्छा बता रहे हैं। अब जब यू सर सने ऐसे अंदाजे लगाने शुरू कर ही दिए हैं तो भला इस कहानी को ज़रा डिटेल में बता ना तो बनता ही है। तो हम आपको बता दें कि इन दोनों के लिंकअप की खबरें पहली बार ही गॉसिप की गलियारों का हिस्सा नहीं बनी है। बल्कि स्टूडेंट ऑफ द इअर टू के वक्त भी दोनों के इश्क विश्क की बातें सामने आई थी।

वहीं अगर बात टाइगर की करें तो बीते साल ही टाइगर और एक्ट्रेस दिशा पाटनी के अलगाव की खबरें मीडिया में छाई थी। लगभग 6 साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद इनका प्यारभरा रिश्ता टूट गया। फैन्स को तो इनकी शादी का इंतजार था लेकिन शादी की बात ही इन दोनों के रिश्ते के टूटने की वजह बन गई। रिपोर्ट के मुताबिक दिशा टाइगर से शादी करना चाहती थी, लेकिन टाइगर अपने करियर को ज्यादा तवज्जो देना चाहते थे ऐसे मेँ दोनों की राहें अलग हो गई।

तो दूसरी और तारा का हाल भी कुछ ऐसा ही है। तारा का भी आदर जैन से कुछ वक्त पहले ही ब्रेकअप हुआ है। एक वक्त में चर्चा थी कि तारा कपूर परिवार की बहू बनने वाली हैं, लेकिन इनका रिश्ता शादी तक पहुंचने से पहले ही टूट गया। ये बातें तब कन्फर्म हुई जा तारा को कपूर फैमिली के किसी फंक्शन में लंबे वक्त से देखा नहीं गया क्योंकि उससे पहले तारा आदर के साथ कपूर परिवार के हर छोटे बड़े फंक्शन में शामिल हुआ करती थी। बहरहाल, अब टाइगर और तारा के बीच की कुछ नजदीकियां है या ये सिर्फ महज अफवाह है यह तो आने वाले वक्त में ही साफ हो पाएगा।

Related Articles

Back to top button