आज है उमंग का त्योहार हरतालिका तीज व्रत : सभी महिलाये पति की लम्बी उम्र के लिए रखेंगी निर्जला व्रत, देखे कैसे की जाती है पूजा

chhattisgarh-newsछत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश के साथ ही पूरे देश की महिलाएं आज तीज का त्यौहार मना रही है। पति की लंबी उम्र के लिए महिलाएं दिनभर निर्जला उपवास रखेंगी। छत्तीसगढ़ में भी इस त्योहार की अलग ही छटा देखने को मिल रही है। हफ्तेभर पहले से तीज पर्व की तैयारी कर रही थी। तमाम महिलाएं और लगभग सभी घरों में ठेठरीऔर मैं गुजिया बनाई जा रही है। आपको बता दें तेज रखने वाली महिलाओं ने कल शाम से देर रात तक करूँ भात खाकर तीज त्योहार की शुरुआत की ।

आज भी शाम को महिलाएं श्रृंगार कर पूजा पाठ करेंगी और हरितालिका व्रत कथा सुनकर भगवान गणेश और फिर शिव पार्वती की आरती करेंगे। आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में खास तौर पर तीज त्योहार के 1 दिन पहले करूँ भात खाने की परंपरा है। इसमें मुख्य रूप से चावल के साथ करेले की सब्जी बनाकर खाई जाती है। तो आज सुहागिन महिलाओं के लिए प्रमुख त्योहार तीज मंगल पर्व तीज मनाया जा रहा है और बेहद कठिन महिलाएं आज निर्जला व्रत रखेंगी। आपको बता दें इससे पहले घरों में तमाम तैयारियां हो चुकी हैं।

भगवान शिव की पूजा करने के बाद रात 12:00 बजे महिलाएं पूजा अर्चना करती है और फिर अगले दिन सुबह व्रत का पालन करती है। आपको बता दे पति की लंबी उम्र के लिए आज सौभाग्य का ये व्रत रखती हैं महिलाएं और त्यौहार से पहले और छत्तीसगढ़ की महिलाएं जो है, जितनी भी महिलाएं व्रत करती हैं वो करू भात का जो परंपरा है उसका निर्वहन करती है। आपको बता दें हफ्ते भर से लगातार ये इसकी जो तीज पर्व की तैयारी है। वो चल रही थी और आज पूरे रीती रिवाज और परंपराओं के साथ आज पूरी पूजा अर्चना की जाएगी।

यहाँ भी पढ़े: जापान के कॉन्सुलेट जनरल ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से की सौजन्य मुलाकात: उन्होंने जापान की ओर से निवेश के लिए की इच्छा ज़ाहिर

Related Articles

Back to top button