कवर्धा: ट्रैक्टर की ट्राली और इंजन के बीच फंसकर 19 साल के युवक की मौत

कवर्धाकवर्धा: के लोहारा थाना क्षेत्र के कल्याणपुर पपीपाटोला गांव के बीच ट्रैक्टर पलटने से 19 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर में मिट्टी ले जा रहा था, तभी अचानक ट्रैक्टर पलट गया। ट्रैक्टर और ट्राली के बीच में चालक बुरी तरह से फंस गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी। घटना की जानकारी मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची।

पीआरवी वाहन में बैठकर आरक्षक दिलीप नेताम। और चालक लक्ष्मण रात्रे (कवर्धा) घटनास्थल पहुंचे जहाँ ग्रामीणों की मदद और जेसीबी के माध्यम से ट्रैक्टर चालक के शव को बाहर निकाला। मौके पर कोई अन्य गाड़ी की सुविधा नहीं मिलने पर तुरंत डायल 112 की टीम ने अपनी ही गाड़ी से युवक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

यहाँ भी पढ़ेकोंडागांव: स्टॉप डेम घूमने गए 4 छात्रों की पानी में डूबने से मौत

Related Articles

Back to top button