दो बाइक सवार युवकों को टक्कर मारने वाला ट्रेलर वाहन चालक गिरफ्तार : ट्रेलर चालक शराब के नशे में चला रहा था वाहन, देखे रिपोर्ट

janjgeer champa newsजांजगीर चांपा जिला के पुलिस ने ट्रेलर वाहन चालक को गैर इरादतन हत्या का प्रयास मामले में गिरफ्तार किया है। ज्ञात हो कि सोमवार को करनौद गांव निवासी रंगनाथ नामक व्यक्ति ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि सोमवार को अपने घर से दोपहर समय करनौद के गार्डन चौक की तरफ सामान खरीदने जा रहा था, तभी एक ट्रेलर वाहन चालक ने शराब के नशे में लापरवाहीपूर्वक गलत दिशा में वाहन चलाते हुए मोटरसाइकिल को ठोकर मार दिया था।

जिससे बाइक सवार नितेश कुमार चंद्रा और गोलू चंद्रा निवासी कीरीत को हाथ, पैर, सिर और कमर में चोटें आई हैं।रिपोर्ट के बाद पुलिस ने सिलाडीह गांव निवासी ट्रेलर चालक नन्द कुमार यादव के विरुद्ध धारा 308, 184, 185 मोटर व्हीकल ऐक्ट 36 के तहत कार्रवाई की गई है, जिसे मंगलवार को न्यायिक रिमांड पर पुलिस ने भेजा है। इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक पुष्पराज साहू, ज्ञान प्रकाश खाखा, राजेश कौशिक चन्द्रहास लहरे का विशेष योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button