सड़क में खड़े ट्रेलर वाहन को दूसरे ट्रेलर वाहन ने मारी टक्कर : वाहन सीधे घुसी पास के घर में, टक्कर मारने वाले वाहन चालक की मौत

korbaकोरबा जिला के पाली दीपका मुख्य मार्ग पर बसे ग्राम बांधाखार में बीती रात लगभग 12:00 बजे ब्रेक फेल होने से खड़ी ट्रेलर क्रमांक सीजी 10 के 2570 को पाली की ओर से आ रही ट्रेलर सीजी 10 बीएफ 2463 ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया, जिससे टक्कर मारने वाले उस वाहन चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और ब्रेक डाउन खड़ी गाड़ी पास के घर में जा घुसी।

हालांकि घर में घुसने से किसी को कोई चोट नहीं आई है।पर टक्कर मारने वाले ट्रेलर वाहन चालक की मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों का कहना है आए दिन इस मार्ग में अधिक गति कारण भारी वाहनों के साथ दुर्घटना हो रही है। सड़क में रफ्तार नियंत्रण हेतु ब्रेकर लगाने की सख्त आवश्यकता है।

यहाँ भी पढ़े:  6 शातिर महिला चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार : सभी महिलाये भीड़भाड़ वाले जगह में लोगो के सोने – चांदी की एक साथ मिलकर करते थे चोरी

Related Articles

Back to top button