दो बाइक में हुई जबरदस्त टक्कर:रायपुर दो बाइक आपस में टकरा गए, दोनों बाइक चालकों की मौत हो गयी, वहीं एक महिला घायल हैं देखे रिपोर्ट
बताया जा रहा है दोनों दुर्घटनाग्रस्त वाहन चालकों को खरोरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया था जहाँ ग्राम भडोरा निवासी शैलेंद्र तांडे और जांजगीर चंपा जिला के निवासी बलराम कर को मृत घोषित कर दिया गया। वही मृतक सुरेंद्र तांडे की पत्नी ममता का खरोरा के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। उसकी पैर में एक गंभीर फ्रैक्चर हुआ है। आपको बता दें ममता तांडे खुद स्वास्थ्य कर्मचारी हैं जो बिलाईगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ आए। वहीं उनके पति शैलेंद्र व्याख्याता शिक्षक थे। इस मामले पर खुला पुलिस ने धारा 279 ,304 ,337 कायम किया है।