दो बाइक में हुई जबरदस्त टक्कर:रायपुर दो बाइक आपस में टकरा गए, दोनों बाइक चालकों की मौत हो गयी, वहीं एक महिला घायल हैं देखे रिपोर्ट

CHHATTISGARTH-NEWSदो मोटरसाइकिल की टक्कर से दो लोगों की हो गई मौत, एक घायल रायपुर जिला के तिल्दा विकास खंड के ग्राम बंगोली के समीप दो बाइक आपस में टकरा गए। दोनों बाइक चालकों की मौत हो गयी। वहीं एक महिला घायल हैं, जिनकी निजी अस्पताल में उपचार जारी है। जानकारी के अनुसार बिलाईगढ़ क्षेत्र के ग्राम भडोरा निवासी शैलेंद्र तांडे अपनी पत्नी ममता के साथ बाइक क्रमांक सीजी 119501 से रायपुर से भडोरा जा रहा था। इसी तरह बंगोली डैम के समीप विपरीत दिशा से आ रही बाइक क्रमांक सीजी 04 ई 8635 के वाहन चालक ग्राम देवरा निवासी बलराम कर है। दोनों की बाइक आपस में टकरा गए, जिसके चलते बिलाईगढ़ क्षेत्र के शैलेंद्रतांडे व ग्राम निवासी बलराम कर की मौत हो गयी।

बताया जा रहा है दोनों दुर्घटनाग्रस्त वाहन चालकों को खरोरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया था जहाँ ग्राम भडोरा निवासी शैलेंद्र तांडे और जांजगीर चंपा जिला के निवासी बलराम कर को मृत घोषित कर दिया गया। वही मृतक सुरेंद्र तांडे की पत्नी ममता का खरोरा के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। उसकी पैर में एक गंभीर फ्रैक्चर हुआ है। आपको बता दें ममता तांडे खुद स्वास्थ्य कर्मचारी हैं जो बिलाईगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ आए। वहीं उनके पति शैलेंद्र व्याख्याता शिक्षक थे। इस मामले पर खुला पुलिस ने धारा 279 ,304 ,337 कायम किया है।

यहाँ भी पढ़े: महिला के वेश में पुरुष कलाकार: बिलासपुर में धूमधाम से किया गया भोजली विसर्जन,भाईचारा और हरियाली का प्रतिक है भोजली ,देखे रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button