ट्रेलर वाहन और ट्रक में हुई जबरदस्त भिड़ंत :बिलासपुर अंधेरे में ट्रेलर दिखाई नहीं पड़ी और टक्कर से ट्रक के केबिन के परखच्चे उड़ गए
ऐसा ही एक दर्दनाक सड़क हादसा सेन्द्री हाई स्कूल के पास बीती रात हुआ जिसमें टायर पंचर होने से सड़क पर खड़ी ट्रेलर, ट्रेलर क्रमांक सीजी 10 बीएस तिरालीस 00 जो कि रोड किनारे खड़ी हुई थी, तभी ट्रक क्रमांक बीआर छे जीडी 3578 कोरबा से बिलासपुर की ओर आ रही थी, जिसके चालक को रात के अंधेरे में ट्रेलर दिखाई नहीं पड़ी और इस वजह से ट्रेलर और ट्रक में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। इस टक्कर से ट्रक के केबिन के परखच्चे उड़ गए और ट्रक चालक बिहार निवासी की मौत हो गई है। वहीं हेल्पर घायल है। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।