जलप्रपात गिरता तिरंगा जल धारा: इस साल पूरे देश भर में आजादी का अमृत महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है, देखे कहा कहा के है ये नजारा
देश की आन बान शान तिरंगा का रंग दिखाई दे रहा है, वीडियो में दिखाई दे रहा है। कुछ लोग जलप्रपात के ऊपर में चढ़कर केसरिया और हरे रंग को पानी में घोलकर जल प्रपात के साथ गिरा रहे हैं, जो देखने में बहुत ही खूबसूरत और मनमोहक दिख रहा है। साथ ही बैंड में राष्ट्रगान की म्यूजिक चल रही है जो जलप्रपात की खूबसूरती को बढ़ा रही है।