भारी बरसात और बाढ़ में निकाली गई तिरंगा यात्रा : संसदीय सचिव ने कहा कि यह तिरंगा यात्रा ,आँधी, तूफ़ान ,बाढ़ क्यों ना आजाये ये नहीं रुकेगी
वहीं बीच में ग्राम घटमड़वा में तिरंगा यात्रा रैली करने वाले संसदीय सचिव चंद्रदेव राय समेत कार्यकर्ताओं ने नाव से रास्ता पार किया, जिसकी वजह से कार्यकर्ताओं में और भी उत्साह देखने को मिला। इस दौरान संसदीय सचिव चंद्रदेव राय ने कहा कि यह तिरंगा यात्रा हैं। आँधी आए, चाहे तूफान या बाढ़ ही सामने क्यों ना आजाये या नहीं रुकेगी। कार्यक्रम में जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष हितेंद्र ठाकुर भी शामिल हुए।
यहाँ भी पढ़े: राष्ट्रीय राजमार्ग में भरा पानी : सरायपाली में भारी बारिस से आवागमन ठप ,राजमार्ग में भरा दो फिट पानी ,देखे रिपोर्ट