Tunisha : की मां का बुरा हाल, बेटी की डेथ बॉडी देखने के बाद हुईं बेसुध, इमोशनल कर देगा रिपोर्ट

Tunishaतुनीषा (Tunisha) शर्मा की मौत के बाद अगर किसी पर सितम बरसा है तो वो है क्रिस की माँ। इकलौती बेटी को खोने का उन्हें बड़ा झटका लगा है तो निशा की माँ का एक बेहद इमोशनल वीडियो सामने आया है जिसे देख लोगों की आंखें नम हो रही है। महज 20 साल की अपनी बच्ची को खोने का तगड़ा झटका किसी भी माँ के लिए सहन करना मुश्किल ही होगा। इस वीडियो को देखने के बाद लोगों की आंखें नम हैं और सभी यही दुआ कर रहे हैं की बेटी को इंसाफ दिलाने की जंग में उनकी माँ को हिम्मत मिले। 24 दिसंबर को तुनीषा ने साइट पर आत्महत्या की। इस बेसुध अवस्था में भी एक्ट्रेस की माँ बेटी को इंसाफ दिलाने के लिए डटकर खड़ी है। उन्होंने तुनीषा के एक्स बॉयफ्रेंड शीज़ान खान को बेटी की मौत का जिम्मेदार बताया है।

उनकी शिकायत पर शीज़ान को गिरफ्तार किया गया। 28 दिसंबर तक शीज़ान पुलिस कस्टडी में हैं। एक्ट्रेस की माँ का आरोप है कि शीज़ान ने उनकी बेटी को धोखा दिया, फिर ब्रेकअप कर लिया। इन सभी बातों की वजह से तो तुनीषा तनाव में थी। आपको बता दें कि 27 दिसंबर को तो तुनीषा का अंतिम संस्कार किया जाएगा तो निशा की मौत से सभी को बहुत बड़ा झटका लगा है। महज 20 साल की उम्र में एक चमकते सितारे का यु दुनिया छोड़कर चले जाना हर किसी को हैरान कर गया है। उम्मीद है कि तुम तुनीषा की मौत के दफन राज़ जल्द सामने आएँगे और पुलिस तेजी से मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ेंTunisha Sharma: ने पहले क्यों की थी सुसाइडकी कोशिश, तब परिवार वालों ने क्या किया था

Related Articles

Back to top button