Twinkle Khanna मना रही है अपना 48 वां जन्मदिन, भले ही परफ़ेक्ट एक्ट्रेस नहीं रही ट्विंकल खन्ना लेकिन है शानदार मम्मी

cg taik google news

twimkle-khannaबॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी कि अक्षय कुमार अक्सर अपने किसी ना किसी फ़िल्म को लेकर चर्चा में बने रहते हैं लेकिन उनकी वाइफ यानी की Twinkle Khanna अब फिल्मों में ज्यादा नजर नहीं आती है। वैसे ट्विंकल ने कई सारी बॉलीवुड फ़िल्में की हैं लेकिन उनको अपने पिता राजेश खन्ना या पति अक्षय कुमार जितनी सफलता नहीं मिल पाई। भले ही ट्विंकल बॉलीवुड में परफेक्ट एक्ट्रेस नहीं बन पाई हो लेकिन आज वो एक शानदार मम्मी और हाउसवाइफ जरूर है। अक्षय कुमार की बेटी नितारा हैं। बेहद खूबसूरत दिखने में नितारा लगती है अपनी माँ ट्विंकल जैसी।

नितारा को देख आपको आ जाएंगे ट्विंकल के बचपन की याद बॉलिवुड के खिलाड़ी कुमार यानी कि अक्षय कुमार अक्सर अपनी किसी ना किसी फिल्म के चलते सुर्खियों में रहते हैं,लेकिन उनकी वाइफ यानी की ट्विंकल खन्ना अब फिल्मों में नजर नहीं आती है। लेकिन उन्हें वो सफलता हासिल नहीं हुई जो उनके पिता राजेश खन्ना या उनके पति अक्षय कुमार को मिली। भले ही ट्विंकल खन्ना परफेक्ट एक्टर नहीं बन सकी लेकिन वो एक शानदार मम्मी और हाउसवाइफ जरूर है। बता दें कि ट्विंकल खन्ना आज 29 दिसंबर को अपना 48 वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही है।

एक्ट्रेस के इस खास मौके पर उनके तमाम फैन्स उन्हें सोशल मीडिया के जरिये विश कर रहे हैं। भले ही ट्विंकल अब फिल्मों में नजर नहीं आती है लेकिन आज भी उनकी खूबसूरती के फैन्स दीवाने हैं। मासूम चेहरा, भूरी आंखें, करली बाल और उनकी मुस्कुराहट के आज भी करोड़ों चाहने वाले हैं लेकिन अब ट्विंकल की खूबसूरती को उनकी बेटी नितारा टक्कर देती नजर आती हैं। ट्विंकल खन्ना की बेटी भले ही अभी सिर्फ 10 साल की है लेकिन इतनी सी उम्र में भी वो कमाल की खूबसूरत दिखती है। खूबसूरती के मामले में नितारा अपनी माँ

ट्विंकल को भी फेल करती हैं। हाल ही में अक्षय की उनकी बेटी नितारा के साथ एक विडिओ वायरल हुई थी जिसमें नितारा का हाथ पकड़े अक्षय मूवी थिएटर से निकलते दिख रहे हैं। इस दौरान नितारा की क्यूटनेस देख फैन्स इनकी तारीफ करते नहीं थक रहे थे। यह पहला मौका था जब अक्षय इस तरह पब्लिकली अपनी बेटी के साथ नजर आए थे। वैसे नितारा अपनी मम्मी ट्विंकल खन्ना के साथ आयदिन स्पॉट होती रहती है। नितारा ट्विंकल खन्ना के काफी क्लोज़ हैं। ट्विंकल खन्ना अक्सर अपनी बेटी के साथ तस्वीरें शेयर कर उनके लिए अपना प्यार दिखाती रहती है।

बता दें कि ट्विंकल खन्ना फिल्मों से दूर इन दिनों अपना सारा टाइम अपने बच्चे की परवरिश में लगा रही है। वो अपनी फैमिली के साथ बिताए पलों को सोशल मीडिया के जरिए भी शेयर करती रहती हैं।  ट्विंकल एक बेहतरीन माँ और हाउसवाइफ होने के साथ -साथ एक बेहतरीन लेखक भी हैं। वो कई किताबें लिख चुकी है। इसके साथ ही ट्विंकल बीते कुछ सालों से फ़िल्में प्रोड्यूस भी कर रही हैं जिनमें उनके पति अक्षय कुमार काम कर रहे होते हैं जिनमें पटियाला हाउस, पैडमैन ,तीस मार खान, थैंक यू जैसे तमाम फ़िल्में शामिल हैं।

बता दें कि ट्विंकल खन्ना ने बरसात फ़िल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद उन्हें मेला, जान, इतिहास, दिल तेरा दीवाना, जुल्मी और लव के लिए कुछ भी करेगा जैसी फिल्मों में देखा गया। वहीं ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार 2001 में शादी के बंधन में बंधे थे। शादी के बाद ट्विंकल खन्ना फिल्मों में कम ही दिखी। वो इन दिनों अपना सारा समय अपने दोनों बच्चे आरव और नितारा के साथ बिता रही है।

यह भी पढ़ें: Rahul Gandhi को चाहिए ऐसी लड़की, होने चाहिए ये गुण, एक इंटरव्यू में दी जानकारी, पप्पू बोलने पर कैसा लगता है इसका भी दिया जवाब

Related Articles

Back to top button