24 घंटे के अंदर क्षेत्र में मिला दो लाश : जंगल में लहूलुहान हालत में मिला एक युवक का शव, हत्या कर फेकने की आशंका

bilaspur-newsबिलासपुर जिला के मस्तूरी विकासखंड अंतर्गत पचपेड़ी थाना से लोढ़ापुर गांव के जंगल में रविवार को एक व्यक्ति का शव फिर से पाया गया है। मृतक युवक का नाम सनी केवट पिता लखन केवट,उम्र 36 साल है, जिनके शव को पुलिस ने लहूलुहान हालत में बरामद किया है। सिर पर बहुत सारे खरोंचें हुई हैं। ऐसा लगता है कि किसी ने रॉड या डंडे से सिर पर हमला किया होगा और उसे मार डाला। डॉग स्क्वाड की टीम और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और देर शाम तक जाँच करते रहे। आज शरीर का पोस्टमॉर्टम किया जाएगा।

आपको बता दे कि इस क्षेत्र में किसान की बाड़ी में एक और युवक का शव मिला था। यह 24 घंटे के भीतर क्षेत्र में पाई जा रही मृत शव की दूसरी घटना है। पुलिस दोनों मामलों की जांच कर रही है। एक युवक का शव सुकूनपाली और लोढ़ापुर गांव के बीच जंगल में पड़ा मिला है। जो लोग गाय को चराने के लिए गए थे उन्होंने इस लाश को देखा , उन्होंने तब गाँव के अन्य लोगों को सूचित कियाबाद में पुलिस को सूचित किया गया। युवक सुबह 7:00 बजे घर से निकला था । इसके बाद, 11-12 बजे के बीच जंगल में युवक का शव देखा गया। पुलिस वर्तमान मामले की जांच कर रही है।

यहाँ भी पढ़े: Ind Vs Aus: T20 को लेकर रोहित शर्मा की बढ़ी परेशानी परेशानी ! 2 बड़े खिलाडी बाहर, प्लेइंग 11 अभी तक नहीं हुआ तय ?

Related Articles

Back to top button